
Bhajanlal Cabinet : प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिले करीब एक माह होने को है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शपथ लिए भी 14 दिन हो गए, लेकिन मंत्रिमंडल का गठन कब होगा? यह अब भी एक पहेली बना हुआ है। इसका जवाब भाजपा नेताओं के पास भी नहीं दिखाई दे रहा। प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह इस गुत्थी को सुलझाने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व के सम्पर्क में बताए जा रहे हैं, लेकिन गुरुवार देर रात तक यह तय नहीं हो सका कि मंत्रिमंडल गठन कब होगा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने 15 दिसम्बर को शपथ ली थी। इसके बाद वे दो बार दिल्ली भी जाकर आ चुके हैं। एक बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं से मिले और दूसरी बार उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से हुई। इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जबकि राजस्थान के साथ ही भाजपा छ्त्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सत्ता में लौटी और वहां दोनों राज्यों में मंत्रिमंडल गठन हो चुका है। इन राज्यों के मंत्रिमंडल गठन से अंदाजा लगाया जा रहा था कि जल्दी राजस्थान का नंबर भी आ जाएगा। लेकिन अब तक सिर्फ इंतजार ही हो रहा है। प्रदेशभर में भी यही चर्चा है कि मंत्रिमंडल का गठन कब होगा। भाजपा नेताओं में गुरुवार को चर्चा रही कि मंत्रिमंडल का गठन शुक्रवार को हो सकता है। यदि नहीं हुआ तो फिर नए साल में ही होगा। हालांकि, गुरूवार देर रात तक मंत्रिमंडल के गठन के दिल्ली से किसी तरह के सिग्नल नहीं मिले। उधर, राजभवन में कई दिनों पहले ही मंत्रिमंडल गठन को लेकर तैयारियां की जा चुकी हैं।
प्रदेश के आला नेताओं के पास भी जवाब नहीं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गुरुवार को राज्य सरकार के कामकाज की जानकारी मीडिया को दी। इस दौरान उनसे मंत्रिमंडल के गठन का सवाल पूछा गया, लेकिन वे भी कोई तिथि नहीं बता सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने तो इतना तक कह दिया कि मंत्रिमंडल की प्रसव पीड़ा अब समाप्ति की ओर है, लेकिन वे भी यह नहीं बता सके कि मंत्रिमंडल का गठन किस दिन होगा।
तारीख पर तारीख की चर्चाएं, तय कुछ नहीं
प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन की चर्चाएं 17 दिसम्बर से शुरू हो गई थी। सीएम की इस दिन जेपी नड्डा से मुलाकात हुई थी। तीन दिन तक मंत्रिमंडल के गठन की चर्चाएं चली, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद सीएम 21 दिसम्बर को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिले थे। फिर यही चर्चाएं चल निकली कि 23 दिसम्बर को मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर 25 तो कभी 27 दिसम्बर को मंत्रिमंडल गठन की चर्चाएं चली, लेकिन तारीख पर तारीख का सिलसिला थम नहीं रहा।
Published on:
29 Dec 2023 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
