
Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने बुधवार को राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना पोर्टल लॉन्च किया है। गोपालक किसानों को मिलने वाला एक लाख रुपए तक के ऋण का आवेदन इसी पोर्टल के माध्यम से होगा। सरकार पांच लाख किसानों को ऋण देगी।
नेहरू सहकार भवन में आयोजित समारोह में पोर्टल की शुरुआत पर सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि इस ऋण पर पशुपालकों को ब्याज अनुदान मिलेगा। इसे एक वर्ष की अवधि में चुकाना होगा। ऋण वितरण को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से पोर्टल शुरू किया गया है।
दक ने कहा कि सरकार, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में किसानों और पशुपालकों की समृद्धि और कल्याण के लिये कृतसंकल्पित है और इसी सोच को साकार करने के लिये राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना पोर्टल की शुरूआत की गई है।
ई-मित्र केन्द्र या संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से ऋण आवेदन किए जा सकेंगे। ऋण प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सदस्यों को ही मिलेगा। आवेदन के लिए दुग्ध संघ एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक शिविर भी लगाएंगे।
Published on:
29 Aug 2024 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
