scriptभजनलाल सरकार ने बनाया सड़क सुरक्षा का 10 वर्षीय प्लान, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान | Bhajanlal government made a 10 year Rajasthan road safety plan | Patrika News
जयपुर

भजनलाल सरकार ने बनाया सड़क सुरक्षा का 10 वर्षीय प्लान, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान

Rajasthan Road Safety Plan : प्रदेश में 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं को 50 फीसदी कम करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसा प्लान बनाने वाला देश का पहला राज्य होगा।

जयपुरJul 15, 2024 / 03:54 pm

Anil Prajapat

cm bhajanlal sharma
Rajasthan News : जयपुर। सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए प्रदेश में 10 वर्षीय रोड सेफ्टी प्लान बनाया जा रहा है, जिसके प्रदेश में 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं को 50 फीसदी कम करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसा प्लान बनाने वाला देश का पहला राज्य होगा।
इस रोड सेफ्टी प्लान में तकनीक और आंकड़ों का एक साथ इस्तेमाल होगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान की जाएगी और उसके अनुसार दुर्घटनाओं के कारणों का समाधान निकाला जाएगा।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए स्मार्टनेस

तकनीक का इस्तेमाल : सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आईरेड)- आईरेड़ सॉफ्टवेयर के माध्यम से सड़क दुर्घटना के आंकड़े ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
जनजागरूकता और जमीनी बदलाव : सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और नियमों में व्यावहारिक बदलाव किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

विकास दुबे के पीछे पड़ा खतरनाक सांप, 7 बार काट चुका और अब राजस्थान से आई होश उड़ा देने वाली खबर

विभागों के बीच तालमेल : इस प्लान से परिवहन, सार्वजनिक निर्माण, स्वास्थ्य और वन विभागों के बीच तालमेल में वृद्धि होगी। साथ ही ट्रैफिक सिग्नल से संबंधित प्रावधानों में सुधार होगा।

Hindi News/ Jaipur / भजनलाल सरकार ने बनाया सड़क सुरक्षा का 10 वर्षीय प्लान, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान

ट्रेंडिंग वीडियो