28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: भजनलाल सरकार का बेरोजगार युवाओं को बड़ा तोहफा, एक हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Rajasthan News: राज्य सरकार ने 70 हजार सरकारी नौकरी देने की बजट घोषणा को मूर्त रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
bhajanlal_diya_kumari_.jpg

Rajasthan Jobs News : राज्य सरकार ने 70 हजार सरकारी नौकरी देने की बजट घोषणा को मूर्त रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 1220 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति दी है। यह भर्ती राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के माध्यम से की जाएगी।


राज्य सरकार ने चिकित्सा अधिकारियों के 1220 रिक्त पदों पर भर्ती करने के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति देकर युवाओं को तोहफा दिया है। उक्त 1220 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के माध्यम से की जाएगी।


उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 70 हजार सरकारी नौकरी देने की बजट घोषणा को मूर्त रूप देने के क्रम में चिकित्सा अधिकारियों के 1220 रिक्त पदों पर भर्ती करने के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति देकर युवाओं को तोहफा दिया है। प्रदेश में 1220 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के माध्यम से की जाएगी।

यह भी पढ़ें : पेपर लीक का मास्टर माइंड एसपी ऑफिस में था कार्यरत, एसओजी हिरासत में लेकर आई भरतपुर


वित्त विभाग के शासन सचिव, वित्त (व्यय) नरेश ठकराल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर 1220 चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों को भरे जाने पर सहमति दी गई है।

उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के अंतर्गत बजट में युवाओं के रोजगार के लिए आगामी वर्ष में सरकार के अधीन 70 हजार पदों पर भर्तिया की जाने की घोषणा की गई है। इसी क्रम में उक्त पदों की भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई है।