
जयपुर। प्रदेश में एक सितंबर से शुरू हो रही आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना शुरुआत में भामाशाह बीमा योजना ( Bhamashah Yojana ) की तर्ज पर ही चलेगी। इस दौरान 12 दिसंबर तक भामाशाह बीमा योजना में पहले से पात्रधारियों को तो योजना का पैकेज पहले की तरह मिलता ही रहेगा, साथ ही उस लाभ में उसी पैकेज पर आयुष्मान बीमा योजना के पात्रधारी परिवार भी जुड़ जाएंगे। इन्हें भी इस दौरान भामाशाह जितने ही पैकेज दिए जाएंगे। भामाशाह ( Bhamashah ) में इस समय साधारण बीमारियों के लिए सालाना 30 हजार और गंभीर बीमारियों में सालाना 3 लाख का उपचार पैकेज है। इसके साथ ही भामाशाह कार्ड को खत्म कर अब जनआधार कार्ड दिए जाएंगे।
13 दिसंबर से आयुष्मान जैसा लाभ संभव
12 दिसंबर को भामाशाह बीमा की सालाना अवधि पूरी होती है। माना जा रहा है कि 13 दिसंबर से भामाशाह के पात्रधारियों को भी आयुष्मान बीमा योजना की तरह ही 5 लाख का उपचार पैकेज दिया जा सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आप पात्र हैं या नहीं, जान सकते हैं
आयुष्मान भारत बीमा योजना ( Ayushman Bharat Bima Yojana ) में वे ही पात्र हैं जो वर्ष 2011 की सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना में गरीबी रेखा से नीचे पाए गए थे। इसके लिए कोई भी व्यक्ति वेबसाइट पीएमजेएवाय डॉट जीओवी डॉट इन पर अपने राशनकार्ड, आधार कार्ड या 2011 में जनगणना के समय दिए गए किसी अन्य नंबर के आधार पर अपना नाम सूची में देख सकता है।
यह भी जानें
- भामाशाह बीमा योजना की तरह केशलेश बीमा की सुविधा मिलेगी।
- सरकारी व गैर सरकारी दोनों तरह के चिह्नित अस्पतालों में उपचार।
- जनआधार कार्ड ( Jan Aadhar Card ) से संबंधित पूरे परिवार को उपचार का लाभ मिलेगा।
- आयुष्मान और भामाशाह दोनों योजनाएं भाजपा सरकारों की देन हैं। कांग्रेस सरकार नाम बदल झूठी वाहवाही लूटना चाहती है।
कालीचरण सराफ, पूर्व चिकित्सा मंत्री
Updated on:
30 Aug 2019 08:05 am
Published on:
30 Aug 2019 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
