
जयपुर।
चुनावी सरगर्मी के बीच जहां सियासी दलों के नेताओं की आमजन के बीच सक्रियता बढ़ गई है, तो वहीं उनके 'देव दर्शन' और संत-महंतों से आशीर्वाद लेने का सिलसिला भी परवान पर है। ऐसी ही एक तस्वीर अलवर में देखने को मिली जहां कांग्रेस पार्टी के दो सीनियर नेता जाने-माने कथा वाचक व बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के धोक लगाने पहुंचे। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री, एआईसीसी महासचिव और एमपी स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह और गहलोत सरकार के मंत्री व अलवर विधायक टीकाराम जूली शामिल रहे।
कांग्रेस के इन दोनों वरिष्ठ नेताओं ने सहारा में जारी एक धार्मिक आयोजन में शिरकत करते हुए आचार्य का आशीर्वाद लिया। आचार्य शास्त्री इन दिनों अलवर में हनुमंत कथा और दिव्य दरबार का आयोजन कर रहे हैं।
कांग्रेस और भाजपा दोनों बराबर हैं : धीरेंद्र शास्त्री
कांग्रेस नेताओं से मुलाक़ात के बाद आचार्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपनी सभा में कहा कि उनका किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है। उनके लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों बराबर हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी ही नहीं सभी पार्टी के लोग उनके शिष्य हैं। कभी भी एक पार्टी को महत्व नहीं दिया है।
नेताजी के निवास भी पहुंचे आचार्य
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के निवास फूल बाग़ भी पहुंचे, जहां उनका स्वागत-सत्कार हुआ। यहां उन्होंने दिव्य दरबार लगाया और भक्तों से सनातम के प्रति आस्था रखने और इसके संरक्षण के लिए आगे आने का आग्रह किया।
Published on:
07 Oct 2023 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
