
भारत एग्री फर्टिलाइजर एंड रियल्टी को मिला ऑर्डर
मुंबई. भारत एग्री फर्टिलाइजर एंड रियल्टी लिमिटेड को ठाणे नगर निगम (टीएमसी) से शिव साई पैराडाइज, फेज 2, माजीवाड़ा में टॉवर जी के लिए बेसमेंट + 31 मंजिलों के लिए विकास कार्य करने के लिए कमेंसमेंट सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। कंपनी की योजना टीडीआर का भुगतान करके अधिक एफएसआई खरीदने की है, क्योंकि अंतिम परियोजना में कुल 58 मंजिल हैं। कंपनी को इस रियल एस्टेट प्रोजेक्ट से पांच साल की अवधि में 700-800 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है। इस रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के लिए जमीन पहले ही खरीदी जा चुकी है और कंपनी ने धीरे-धीरे उसी प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू कर दिया है। 5 जनवरी, 2023 को कंपनी को टावर जी के निर्माण के लिए टीएमसी से अनुमति मिली, जिसमें कंपनी के वर्तमान एफएसआई के आधार पर एक बेसमेंट + स्टिल्ट या ग्राउंड + पहली से छठी पार्किंग मंजिल + 7 से 31 वीं मंजिल शामिल थी। कंपनी को 52 मंजिल तक के लिए टीएमसी मुख्य अग्निशमन अधिकारी से अनुमति मिल गई है और एक बार जब कंपनी टीएमसी दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक टीडीआर प्राप्त कर लेती है, तो अतिरिक्त मंजिल के लिए आवेदन किया जाएगा। टीएमसी ने कंपनी को एक लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किया है, जिससे कंपनी उपरोक्त संशोधनों के लिए एमओईएफ से संपर्क कर सकती है। कंपनी के अधिकारियों ने शिव साई पैराडाइज, चरण ढ्ढढ्ढ, मजीवाड़ा में प्रस्तावित जी टॉवर ग्राउंड + 6 लेवल पार्किंग + 52 मंजिल आवासीय मंजिल (2/3 बीएचके) के लिए पर्यावरण और वन मंत्रालय (एमओईएफ) के साथ एक बैठक की है।
Published on:
23 Jun 2023 12:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
