
राहुल ने दलित किसान के घर काटा चारा, किसान बोला- हमें नहीं मिला किसी भी योजना का लाभ
दौसा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 99वें दिन गुरुवार सुबह लालसोट विधानसभा क्षेत्र के गोलिया मोड़ से सुबह छह बजे शुरू होकर डिडवाना पहुंची। इस दौरान एक किसान के घर राहुल गांधी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चारा काटने की मशीन पर भी हाथ आजमाए। राहुल के पूछने पर किसान ने कहा कि उन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है। इस पर प्रशासन में हड़कंप मच गया।
खिलाड़ियों से भी की चर्चा
राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान शहरी रोजगार श्रमिकों से भी बात की। साथ ही कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में आए खिलाडिय़ों से भी चर्चा की। इसके अलावा रास्ते में देशभर से विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी बात करते हुए नजर आए। लंच के बाद यात्रा सलेमपुरा से नयागांव स्टैंड तक गई तथा रात्रि विश्राम के लिए नांगल राजावतान के मीणा पंच अथाई में पहुंची। रास्ते में फिल्ममेकर आनंद पट्टवर्धन सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने राहुल से मुलाकात की।
किसान के घर चाय पीने रुके
इस बीच राहुल ने बाड़ोली गांव में किसान सोहनलाल बैरवा के घर कुछ देर चाय पीने रुके। यहां किसान के घर पर कुट्टी काटने की मशीन चलाकर हरा चारा भी काटा। अशोक गहलोत ने भी मशीन चलाई। राहुल ने दलित किसान परिवार से खेती के बारे में पूछा, सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। बातचीत में किसान ने अब तक कोई सरकारी योजना का फायदा नहीं मिलने की बात कही है। किसान ने कहा कि दो कमरों का मकान खुद के खर्चे से बनाया है। आवास योजना में फॉर्म भरा था, लेकिन नंबर नहीं आया। शौचालय बनाने के लिए भी पैसा नहीं मिला है। यह सुनकर राहुल ने पूछा कि यह मकान कैसे बनाया है तो किसान ने कहा कि मजदूरी कर बनाया है।
मीनावाटी दंगल में पहुंचे राहुल
नांगल राजावतान मीना पंच अथाई के मुख्य दरवाजे के बाहर मीनावाटी गीत व पद दंगल का आयोजन चल रहा था। जैसे ही राहुल नांगल पहुंचे तो वे दंगल में चले गए। राहुल यहां दस मिनट ठहरे और गीतों का आनंद लिया।
Published on:
16 Dec 2022 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
