
भारतीय जनता पार्टी के सह-संस्थापक, देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत सरकार ने भारत रत्न देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुस इस जानकारी को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडलर्स के ज़रिए देशवासियों के साथ साझा किया। इधर आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद राजस्थान में भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं और अन्य क्षेत्रों की शख्सियतों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
भारत रत्न से सम्मानित होने जा रहे लालकृष्ण आडवाणी के लंबे राजनीतिक जीवन में राजस्थान की ख़ास भूमिका रही है। दरअसल, भारत की आज़ादी के आडवाणी संघ के प्रचारक रहे थे। इस दौरान उन्हें संघ की गतिविधियों के प्रचार के सिलसिले में राजस्थान में काम करने का ज़िम्मा जिया गया था। बतौर प्रचारक उन्होंने यहां अलवर, भरतपुर, कोटा, बूंदी और झालावाड़ ज़िलों में कई वर्षों तक काम किया।
Updated on:
03 Feb 2024 03:37 pm
Published on:
03 Feb 2024 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
