24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेकेके में भरतनाट्यम, लय-ताल और भावों का संगम

जवाहर कला केंद्र व आंगीकम् संस्थानकी ओर से बुधवार को भरतनाट्यमकृताल मालिका का आयोजन हुआ। इसमें नृत्य गुरु ज्ञानेंद्र बाजपेयी और उनके शिष्यों ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 29, 2022

जेकेके में भरतनाट्यम, लय-ताल और भावों का संगम

जेकेके में भरतनाट्यम, लय-ताल और भावों का संगम

जेकेके में भरतनाट्यम, लय-ताल और भावों का संगम
जेकेके व आंगीकम् संस्थान का कार्यक्रम
नृत्य गुरु ज्ञानेंद्र दत्त बाजपेयी व शिष्यों ने दी प्रस्तुति
जयपुर। जवाहर कला केंद्र व आंगीकम् संस्थानकी ओर से बुधवार को भरतनाट्यमकृताल मालिका का आयोजन हुआ। इसमें नृत्य गुरु ज्ञानेंद्र बाजपेयी और उनके शिष्यों ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। निकिता मुद्गल के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में जयपुरवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई।
मल्लारी पर थिरकते कदमों के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। शिष्याओं के कदम थमते ही बाजपेयी ने कमान संभाली। देव स्तुति के लिए मंच पर आए नृत्य गुरु ने पद्म की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। भरतनाट्यम में पदम ऐसी विधा है जिसमें नृत्य के दौरान भावों की प्रधानता के साथ ही अभिनय कौशल का प्रदर्शन भी करना होता है। बाजपेयी ने संगीत, भाव, कदमों की ताल को एक माला में पिरोकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
हनुमान जी की साधना के साथ समापन
इसके बाद बाजपेयी के शिष्य जयदीप ने ताल मालिका में लयबद्ध गणपति रायन पेश किया। ताल मालिका को भरतनाट्यम में तकनीकी तौर पर सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि इसमें नृत्य करते हुए एक ताल से दूसरी ताल में प्रवेश करना होता है। लंबे समय से नृत्य साधना करने वाले कलाकार ही इसे मंच पर साकार कर सकते हैं। देश तिल्लाना के तहत हनुमान जी की साधना के साथ नृत्यांगनाओं ने कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।
अंगेत्रम् संस्कार हुआ पूरा
गौरतलब है कि जेकेके व आंगीकम् संस्थान की ओर से 24 से 28 जून तक भरतनाट्यम कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें बालिकाओं को भरतनाट्यम का अक्षरज्ञान दिया गया। कार्यशाला के समापन के रूप हुई प्रस्तुति के साथ पूर्ण प्रशिक्षित शिष्याओं का अंगेत्रम् संस्कार भी पूरा हुआ। जिसमें भरतनाट्यम के सात भाग को एक साथ पेश कर अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित की जाती है।