
भरतपुर ध्यान रखे ये अधिकारी और पुलिस आपके लिए रात दिन कर रहें महनत, इस तरह नही कर अभद्रता। ÚU¹ð Øð ¥çÏ·¤æÚUè ¥õÚU ÂéçÜâ ¥æÂ·Ô¤ çܰ ÚUæÌ çÎÙ ·¤ÚU ÚUãð´ ×ãÙÌ, §â ÌÚUã Ùãè ·¤ÚU ¥ÖÎýÌæÐ
जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को 92 नए कोरोना रोगी सामने आए। नए मामलों के बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार 930 पर पहुंच गया है। वर्तमान में प्रदेश में अब तक मिले कोरोना के कुल 11930 मामलों में से केवल 2818 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस के मामले में पूरे राजस्थान में भरतपुर (572) नंबर वन पर है। भरतपुर के बाद दूसरे नबंर पर जोधुपर (507) और तीसरे नबंर पर जयपुर (457) है। वहीं हनुमानगढ़, बांसवाड़ा और जैसलमेर में सबसे कम एक्टिव केस हैं। प्रतापगढ़ में एक भी एक्टिव केस नहीं है।
किस जिले में कितने एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 49, अलवर में 168, बांसवाड़ा में 4, बारां में 25, बाड़मेर में 17, भरतपुर में 572, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 19, बूंदी में 6, चित्तौड़गढ़ में 18, चूरू में 53, दौसा में 17, धौलपुर में 25, डूंगरपुर में 26, गंगानगर में 5, हनुमानगढ़ में 4, जयपुर में 457, जैसलमेर में 5, जालोर में 25, झालावाड़ में 49, झुंझुनूं में 51, जोधपुर में 507, करोली में 16, कोटा में 62, नागौर में 77, पाली में 145, राजसमंद में 21, सवाई माधोपुर में 31, सीकर में 102, सिरोही में 112, टोंक में 10 और उदयपुर में कोरोना के 59 एक्टिव केस हैं।
कुल संक्रमितों की संख्या जयपुर में सबसे अधिक
शुक्रवार सुबह सर्वाधिक 34 कोरोना रोगी सिरोही जिले में मिले। जयपुर में 24, झुंझुनूं में 10, अजमेर एवं अलवर में सात-सात, झालावाड़ में तीन, कोटा, सवाईमाधोपुर एवं टोंक में दो-दो नए मामले सामने आए हैं जबकि एक नया मामला अन्य राज्य के व्यक्ति शामिल हैं। इससे जयपुर में अब तक मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2473, अजमेर में 401, अलवर में 222, झालावाड़ में 340, झुंझुनूं में 202, कोटा में 540, सवाईमाधोपुर में 53, सिरोही में 253 एवं टोंक में 178 हो गई। प्रदेश में अब तक अन्य राज्यों के 54 लोगों में कोरोना पाया गया है।
राज्य में अब तक बांसवाड़ा में 90, बारां में 62, बाड़मेर में 116, भरतपुर में 897, भीलवाड़ा में 185, बीकानेर में 119, चित्तौड़गढ़ में 199, चूरू में 180, दौसा में 75, धौलपुर में 86, डूंगरपुर में 383, हनुमानगढ़ में 34, जैसलमेर में 77, जालौर में 185, जोधपुर में 2047, करौली में 35, नागौर में 525, पाली में 687, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद में 165, सीकर में 324, उदयपुर में 595, श्रीगंगानगर में 12 एवं बूंदी में नौ कोरोना मामले सामने आ चुके हैं।
Updated on:
12 Jun 2020 04:19 pm
Published on:
12 Jun 2020 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
