11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में मौसम ने मारी पलटी, कहीं ओले गिरे तो कहीं तेज बारिश; जानें कल कैसा रहेगा मौसम?

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अपने तेवर बदले है। शुक्रवार दोपहर बाद एकाएक मौसम बदलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई।

2 min read
Google source verification

राजस्थान में भीषण गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे है। प्रदेश के कई जिलों में स्कूली बच्चों की छुट्टियां कर दी गई है। लगातार बढ़ते तापमान को लेकर राज्य सरकार चिंता जता रही है। मौसम विभाग चेतावनी जारी कर रहा है। नगर निगम कई जिलों में लू के चलते सड़क पर पानी का छिड़काव भी कर रहा है।

इसी बीच मौसम ने प्रदेश के कई जिलों में पलटी मारी है। भीलवाड़ा जिले के बीगोद में शुक्रवार दोपहर बाद एकाएक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के साथ करीब 10 मिनट तक बारिश हुई। अलवर जिले में भी दोपहर बाद मौसम खुशनुमा हो गया। साथ ही बताया जा रहा है कि जयपुर के कोटपूतली में ओले गिरे। जिससे आस-पास के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दौसा जिले के बांदीकुई में भी तेज हवा चलने की सूचना सामने आ रही है। जिससे आस-पास के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : ‘रविंद्र भाटी नौजवान, उन्होंने चुनाव ताकत से लड़ा’ सचिन पायलट ने बताया बाड़मेर में कौन जीत रहा?

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया था कि पश्चिमी राजस्थान व आस-पास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर आज 10 मई एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। जिस वजह से 2 घंटे के अंदर राजस्थान के 9 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। साथ 50 KMPH की गति से धूलभरी अंधड़ चलेंगी।

इस मौके पर मेघगर्जना व आकाशीय बिजली का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी तरफ आज 10 मई को भी जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आस- पास दर्ज होने तथा हीटवेव/लू जारी रहने की संभावना है। आंधी बारिश के प्रभाव से आगामी 24 घंटों बाद अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट होने तथा 11 मई से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़ें : केजरीवाल को जमानत मिलने पर बोले अशोक गहलोत- ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य’

11 मई को ऐसा रहेगा मौसम

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 11 मई को भी बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कही-कही आंधी (तेज हवाएं 40-50 Kmph) व बारिश होने की प्रबल संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां 12-13 मई को भी कंही-कंही जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : मोबाइल फोन के बाद अब मिलेंगे एक नहीं दो टैबलेट, भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला