24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी के बाद ग्रामीणों में फूटा आक्रोश, बस्ती पर किया हमला, मकानों में लगाई आग, महिलाओं से की बदसलूकी

गांव में बाजार बंद, गरमाया माहौल, भारी पुलिस हुआ तैनात

2 min read
Google source verification
jaipur

भीलवाड़ा. जहाजपुर उपखण्ड क्षेत्र के खजूरी के ग्रामीणों ने बढ़ती चोरियों की वारदातों से आक्रोशित होकर बुधवार सुबह रजवास गांव में कंजर बस्ती पर धावा बोल दिया। यहां एक दर्जन मकानों में तोडफ़ोड़ की। दो मकान व दो बाइक को आग के हवाले कर दिया। इससे बस्ती में माहौल तनावपूर्ण हो गया। ग्रामीणों के हुजूम को देखकर कंजर समाज के पुरुष भाग छूटे जबकि महिलाओं और बच्चों के साथ ग्रामीणों ने बदसलूकी की। सूचना पर अमरगढ़ चौकी से पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। मुठ्ठीभर पुलिसकर्मी ग्रामीणों की भीड़ के आगे असहाय हो गए । उसके बाद जिला मुख्यालय समेत आसपास के आधा दर्जन थानों से जाब्ता वहां पहुंचा। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी वहां पहुंचे। उसके बाद स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने मौके से भागते एक दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया। घटना को देखते हुए खजूरी में बाजार बंद कर दिए गए।

जानकारी के अनुसार खजूरी में मंगलवार देर रात दो मकानों में चोरी हो गई। चोर यहां से ताला तोड़कर 70 हजार की नकदी समेत लाखों के गहने ले गए। सुबह इसकी भनक लगने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर में भरकर हाथों में लाठियां लेकर रजवास गांव पहुंचे। वहां चोरी की वारदात में कंजर समाज के कुछ लोगों के लिप्त होने की आशंका में कंजर बस्ती पर धावा बोल दिया। ग्रामीणों के हुजूम ने कंजरों के घरों में तोडफ़ोड़ करना शुरू कर दिया। इससे पुरुष घर छोड़कर भाग छटूे। महिलाओं और बच्चों ने कोहराम मचा दिया।

गुस्साए ग्रामीणों ने दो घरों में आग लगा दी तथा बाहर रखी दो मोटरसाइकिल को भी जला दिया। बस्ती पर करीब आधा घण्टे तक तांडव किया गया। सूचना पर अमरगढ़ चौकी से तीन पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। लेकिन भीड़ को देखकर वह भी भयभीत हो गए। एेसे में उन्होंने उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद शाहपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश चीता, पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर प्रतिहार, शक्करगढ़ थानाप्रभारी दशरथसिंह समेत पण्डेर, फूलियाकलां, शाहपुरा, जहाजपुर व हनुमाननगर के साथ जिला मुख्यालय पुलिस लाइन से भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे।

ग्रामीणों ने बस्ती को तहस-नहस कर दी। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा और जहाजपुर उपखण्ड अधिकारी करतारसिंह भी वहां पहुंचे। इस दौरान एक ट्रैक्टर में भाग रहे एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिनको जहाजपुर थाने ले जाया गया। पकड़े गए ग्रामीणों को छूड़ाने के लिए खजूरी से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टरों में सवार होकर जहाजपुर पहुंचे। उपखण्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस चोरों पर अंकुश नहीं लगा पा रही थी।