
जयपुर। लॉकडाउन में तेलंगाना से बीडी के बंडल भरकर एक ट्रोला जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र पहुंचा। यहां पर बीडी के बंडलों को ठिकाने लगाने से पहले एसओजी पहुंच गई। एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रोले में रखे कर्टनों में बीडी के बंडल भरे हैं।
मौके पर पहुंची टीम ने ट्रोले की जांच की तो उसमें 666 कर्टन मिले और सभी में बीडी के बंडल भरे थे। बरामद की गई बीडी के बंडलों की कीमत बाजार में एक करोड़ रुपए बताई गई है। बीडी के बंडलों मिलने पर ट्रोले के चालक, सह चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि जयपुर में बीडी के बंडल किसने मंगवाए थे। सूत्रों के मुताबिक, एसओजी ने फिलहाल बीडी के बंडल मंगवाने वाले बड़े व्यापारी को नहीं पकड़ा है।
तेलंगाना में चालू, राजस्थान में पाबंदी
एसओजी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राजस्थान में बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा, जर्दा पर रोक लगा रखी है। इनका उत्पादन करने, सप्लाई और बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में राजस्थान में बीडी बनना लगभग बंद है। जबकि तेलंगाना में बीड़ी बनना चालू है। इसके चलते कालाबाजारी करने वाले अवैध तरीके से जयपुर में बीडी मंगवाकर प्रदेशभर के कई जिलों में मोटे दामों पर सप्लाई करने की फिराक में थे।
इनको किया गिरफ्तार
- महाराष्ट्र के गोदिया निवासी ट्रक चालक अमरिक सिंह संधु
- महाराष्ट्र के गोदिया निवासी सह चालक युवराज रमेश निवारे
- पंजाब के तरन तारन निवासी अमृतपाल सिंह
Published on:
13 May 2020 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
