20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

चंबल में फिर से हादसा, बारह चक्का ट्रक पचास फीट उंची पुलिया से गिरा… टुकटे टुकडे हो गया

कोटा की नयापुरा पुलिस ने बताया कि बडी चंबल पर दो पुल बने हुए हैं। उनमें से एक की मरम्मत का काम चल रहा है।

Google source verification

जयपुर
कोटा में आज तड़के करीब साढ़े चार बजे उस समय हंगामा मच गया जब एक पुलिया से होकर गुजर रहा भारी भरकम ट्रेलर पुलिया से नीचे गिर गया। उसकी तेज आवास से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से ट्रेलर के टूटे हिस्सों में से चालक को तलाशा। जब तक उसे निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कोटा की नयापुरा पुलिस ने बताया कि बडी चंबल पर दो पुल बने हुए हैं। उनमें से एक की मरम्मत का काम चल रहा है। आने और जाने का ट्रैफिक इस कारण एक ही पुलिया से चल रहा है। तड़के चार बजे अचानक बारह चक्का ट्रेलर के पीछे के टायर फट गए। इससे वह बेकाबू हो गया और पचास फीट नीचे जा गिरा। हादसे मंे चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88se11