23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, तेज रफ्तार में टकराए तीन वाहन, डिवाइडर तोड़ रेलिंग में घुसी टेंपो ट्रैक्स

jaipur accident : सीकर रोड पर आज सुबह एक टैंपो ट्रेक्स, कार व बाइक में भिड़ंत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
पत्रिका फोटो...

पत्रिका फोटो...

जयपुर। सीकर रोड पर आज सुबह एक टेंपो ट्रैक्स, कार व बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टेंपो ट्रैक्स रैलिंग तोड़ते हुए निकल गई। हादसे में बाइक सवार व टेंपो ट्रैक्स चालक घायल हुआ है। सूचना मिलने पर एक्सीडेंट थाना वेस्ट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

एएसआई रघुनंदन शर्मा ने बताया कि हादसा आज सुबह सात बजे हुआ। भवानी निकेतन कॉलेज के सामने हादसा हुआ। एक कार सीकर की ओर जा रही थी। सामने से चौमूं की तरफ से जयपुर की ओर टेंपो ट्रैक्स आ रही थी। तभी दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में आमने सामने टकराई। इस दौरान कार के पीछे एक बाइक जा रही थी। जिसका संतुलन बिगड़ने से वह भी कार से टकरा गया। ऐसे में तीन वाहनों की भिड़ंत हुई।

यह भी पढ़ें: रात में दौड़ रही बस में आग, ड्राइवर को नहीं था मालूम, दो पुलिस वालों ने पीछा कर रोका, बचाई 70 जिदंगियां

पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोग घायल हुए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रहीं है।