21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भीषण सड़क हादसे, दो जिलों में काल बने ट्रक, कईयों को कुचला…अब तक 5 की मौत

पुलिस ने बताया कि हाइवे पर दराड़ा के नजदीक ट्रेलर और सामने से आ रही गाड़ी में टक्कर हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
car_accident.jpg

file

जयपुर
ट्रेलर और पैसेंजर गाड़ी में आज सवेरे हुई जोरदार भिडंत में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा आज सवेरे राजसमंद जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने बताया कि हाइवे पर दराड़ा के नजदीक ट्रेलर और सामने से आ रही गाड़ी में टक्कर हुई।

गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आगे बैठी सवारियों की मौत हो गई। उनके शवों को निकालने के लिए गाड़ी का कुछ हिस्सा काटना पडा। उधर ट्रेलर में बैठे चालक और खलासी के भी मामूली चोटें आई। बताया जा रहा है कि अचानक ट्रेलर चालक ने ट्रेलर से संतुलन खो दिया था और वह सामने से आ रही गाड़ी से जा टकराया। हादसे के बाद हाइवे पर दोनो ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस को करीब दो घंटे इस जाम को सुचारु करने में लग गए।

राजसमंद के अलावा कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में भी देर रात सड़क हादसे में दो लोागों की मौत हो गई। कुन्हाड़ी थाना इलाके से होकर गुजरने वाली डाबी रोड पर ट्रैक्टर को सामने से आ रहे ट्रक ने टककर मार दी। ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गई।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग