7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2025 : भजनलाल सरकार ने खोला पिटारा, जानें जयपुर के लिए क्या-क्या हुई बड़ी घोषणाएं

Rajasthan Budget 2025 : राजस्थान बजट को पेश करते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर के लिए बड़ी घोषणाएं की है। दिया कुमारी ने जयपुर शहर में ट्रैफिक की स्थिति में सुधार करने के लिए 250 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्य करवाने की घोषणा की।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Budget 2025

Rajasthan Budget 2025

Rajasthan Budget 2025 : जयपुर। राजस्थान बजट को पेश करते हुए बुधवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर के लिए बड़ी घोषणाएं की है। दिया कुमारी ने जयपुर शहर में ट्रैफिक की स्थिति में सुधार करने के लिए 250 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्य करवाने की घोषणा की।

इसके साथ ही उन्होंने अनुपयोगी बीआरटीएस कॉरिडोर को भी हटाए जाने की घोषणा की। वहीं जयपुर के आराध्य देव गोविंददेव जी मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवाने की घोषणा की। इसके लिए 50 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के युवाओं को सरकार का बड़ा तोहफा, एक साल में एक लाख 25 हजार होंगी भर्तियां

जयपुर के लिए बड़ी घोषणाएं


-जयपुर में ओटीएस चौराहे पर फ्लाईओवर
-रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर एलिवेटेड रोड
-अपेक्स सर्किल से जगतपुर बालाजी तिराह (2.40 KM) तक एलिवेटेड रोड़
-झोटवाड़ा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड
-नारायण सर्किल से पुराना रामगढ़ मोड़ तक, खानियां से बगराना आगरा रोड़ और अरण्य भवन से ट्रांसपोर्ट नगर तक एलिवेटेड रोड डीपीआर का कार्य
-सांगानेर, जगतपुरा, झोटवाड़ा, घाट की गूणी की सड़कों उन्नयन संबंधी कार्य।
-स्वर्ण जयंती पार्क (विद्याधर नगर) को ऑक्सीजोन के रुप में विकसित किया जाएगा।
-प्रतापनगर आवासीय योजना में 400 फ्लैट की योजना।
-इंदिरा गांधी नगर आवासीय योजना में 144 फ्लैट की योजना।
-मानसरोवर आवासीय योजना में 160 फ्लैट की योजना।
-द्रव्यवती नदी का पर्यटन की दृष्टि से अपग्रेडेशन होगा।
-जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के उन्नयन के लिए 25 करोड़ रुपए के कार्य किया जाएगा।
-सांगानेर में स्थित पुरातनकालीन मंदिरों जैसे -सांगा बाबा मंदिर, त्रिपोलिया बालाजी, संघी जी जैन मंदिर को धार्मिक पर्यटन सर्किट में शामिल कर मंदिर क्षेत्र में आधारभूत व यात्री विकास कार्य (50 करोड़ रुपए)।
-जयपुर, जोधपुर व उदयपुर में वैदिक गुरुकुल व वैदिक पर्यटन केंद्रों की स्थापना।
-बेगस (बगरू), हाथोज (कालावाड़), जयसिंहपुरा (भांकरोटा), गढ़ गणेश (नाहरगढ़), टाटियावास (चौमूं), गोविंदपुरा (सांगानेर), महला (दूदू) में नवीन पुलिस चौकी।
-नई बस सेवा शुरू की जाएगी। ये हॉप ऑन हॉप ऑफ बस सर्विस होगी।
-एसएमएस स्टेडियम में बैडमिंटन अकेडमी, जयपुर में रहने की सुविधा के साथ शूटिंग रेंज की स्थापना होगी।
-बगरु नगर पालिका के पूरे क्षेत्र को पेयजल योजना से जोड़ने का कार्य
-बगरू से रीको औद्योगिक क्षेत्र-कुंजबिहारीपुरा तक संपर्क सड़क का निमार्ण
-बालावाल लाखना से चंदलाई वाया वाटिक सेक्टर रोड़।

यह भी पढ़ें : बजट में राजस्थान के किसानों के लिए बड़ा तोहफा, पढ़ें बड़ी घोषणाएं