
बिगब्लॉक कन्स्ट्रक्शन के लाभ में 11.7% की वृद्धि
मुंबई. बिगब्लॉक कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के लिए रु. 8.6 करोड़ (शुद्ध लाभ मार्जिन 14%) का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है जो कि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में रु. 7.70 करोड़ (शुद्ध लाभ मार्जिन 15.5%) के शुद्ध लाभ की तुलना में सालाना तौर पर 11.7% की वृद्धि है। दिसंबर 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान कुल आय रु. 61.52 करोड़ दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में रु. 49.55 करोड़ की कुल आय की तुलना में 24.2% की वृद्धि है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के लिए एबिटा रु. 16.2 करोड़ (एबिटा मार्जिन 26.3%) रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में एबिटा रु. 13.3 करोड़ (एबिटा मार्जिन 26.9%) था। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के लिए ईपीएस रु. 1.22 रुपये प्रति शेयर रही, जो साल-दर-साल 12% की वृद्धि है। बिगब्लॉक कन्स्ट्रक्शन लिमिटेड के अध्यक्ष नारायण साबू ने बताया कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा है और मजबूत परिचालन एवं वित्तीय प्रदर्शन की रिपोर्ट की है, जो पर्याप्त राजस्व और लाभप्रदता वृद्धि के साथ चिह्नित है। महाराष्ट्र के वाडा विस्तार में प्रगति और एससीजी समूह के साथ संयुक्त उद्यम प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। एससीजी समूह के साथ सहयोग तकनीकी-वाणिज्यिक ज्ञान साझा करने, पारस्परिक विकास को बढ़ावा देने और भारतीय बाजार में अत्याधुनिक कन्स्ट्रक्शन मटिरियल्स पेश करने पर केंद्रित है।
Published on:
24 Jan 2024 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
