
राजस्थान भाजपा में ज़बरदस्त बवाल, सड़क पर उतरा घोषित उम्मीदवारों का विरोध
[typography_font:14pt]रविवार का दिन महत्वपूर्ण
[typography_font:14pt]सूत्रों के अनुसार भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस के इन सभी वरिष्ठ नेताओं से केंद्रीय संगठन तक की बातचीत होने के बाद सहमति बन चुकी है। अब बस एक औचारिक कार्यक्रम करने इन सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाकर उन्हें शामिल करना रहेगा।
[typography_font:14pt]बताया जा रहा है कि कल रविवार 10 मार्च को जयपुर स्थित राजस्थान प्रदेश भाजपा मुख्यालय में इन कांग्रेसी नेताओं की भाजपा में एंट्री करवाई जायेगी। इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रहेगी।
यह भी पढ़ें : सचिन पायलट के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर आ गया सबसे बड़ा अपडेट
[typography_font:14pt]कांग्रेस को फिर लगेगा झटका
[typography_font:14pt;" >गौरतलब है कि कांग्रेस के कई वर्षों तक वरिष्ठ नेता रहे महेंद्र जीत सिंह मालवीय ने हाल ही में भाजपा ज्वाइन करके बड़ा झटका दिया है। अब कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के भाजपा में शामिल होने की खबर यदि सच साबित होती है, तो ये लोकसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस के लिए बहुत बड़े झटके के तौर पर माना जाएगा।
Published on:
09 Mar 2024 12:07 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
