
कुंजीलाल मीणा का बदला विभाग, जेडीसी रवि जैन का भी तबादला
राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल करते हुए 74 आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया है। इस कड़ी में विवादों में फंसे नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा का तबादला कर दिया है। वहीं जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त रवि जैन और हैरिटेज निगम के आयुक्त विश्राम मीणा का भी तबादला कर दिया गया है।
कार्मिक विभाग के आदेशानुसार, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के तीन, प्रमुख सचिव स्तर के तीन और शासन सचिव स्तर के पांच अधिकारियों के तबादले किए गए है। करीब छह माह बाद आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण की इतनी बड़ी सूची राज्य सरकार की ओर से जारी की गई है।
शुभ्रा सिंह की वापसी
अतिरिक्त मुख्य सचिव पद के हुए तबादलों में दिल्ली से शुभ्रा सिंह की राजस्थान वापसी हुई है। सिंह को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं वीनू गुप्ता को उद्योग सहित विभिन्न वर्तमान विभागों के साथ खान एवं पेट्रोलियम विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है। पूर्व में यह विभाग सुबोध अग्रवाल के पास थे, अब उनके विभागों में कटौती कर दी गई है। अग्रवाल के पास अब पीएचईडी, जलसंसाधन और जल संसाधन आयोजना विभाग ही रह गया है।
आलोक गुप्ता अब राज्यपाल के प्रमुख सचिव
प्रमुख सचिव के तबादलों में कुंजीलाल मीणा को महानिदेशक आईजीएनपी के पद पर स्थानांतरित किया है। वहीं आलोक गुप्ता अब राज्यपाल के प्रमुख सचिव का पदभार संभालेंगे। दिनेश कुमार को जीएडी और मंत्रिमंड़ल सचिवालय के साथ अन्य विभाग और सुबीर कुमार को प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार, समन्वय, जनअभियोग और मुद्रण सहित अन्य विभाग दिए गए हैं।
नवीन जैन को अब स्कूल शिक्षा
सचिव स्तर के अधिकारियों में नवीन जैन को अब स्कूल शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय, पंचायतीराज प्रारम्भिक शिक्षा दी गई है। वहीं डॉ पृथ्वीराज अब कृषि एवं उद्यानिकी विभाग और भानुप्रकाश एटरू को गृह के स्थान पर आयुर्वेद, भारतीय चिकित्सा पद्धति और जनजाति क्षेत्रिय विभाग दिया गया है।
डॉ जोगाराम बने जेडीसी
आरयूआईडीपी का कार्य भार संभाल रहे डॉ जोगाराम को जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त पद पर स्थानांतरित कर प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है। वहीं नलिनी कठोतियां का जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर तबादला किया गया है। अक्ष्य गोेदारा अब जयपुर नगर निगम हैरिटेज के आयुक्त का पद भार संभालेंगे। वे अजमेर विकास प्राधिकरण में आयुक्त पद पर कार्यरत थे। एपीओ चल रही आईएएस अधिकारी अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को विशिष्ठ सचिव प्रशासनिक सुधार, समन्वय, जनअभियोग और मुद्रण की जिम्मेदारी दी गई है।
बदले संभागीय आयुक्त व कलेक्टर
जारी सूची में डॉ प्रतिभा सिंह को कोटा और चौथी राम मीणा को अजमेर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। वहीं डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के स्थान पर पुखराज सेन को अलवर कलेक्टर बनाया है। इसके अलावा आलोक रंजन को झालावाड़, अरुण कुमार पुरोहित को बाड़मेर, डॉ भारती दीक्षित को अजमेर, डॉ खुशाल यादव को झुंझुनूं, लोकबंधु को भरतपुर कलेक्टर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
15 नए जिलों को मिले विशेषाधिकारी
कार्मिक विभाग ने एक अन्य आदेश जारी कर 15 नव घोषित जिलों के लिए विशेषाधिकारी के पद पर आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया है।
Published on:
15 May 2023 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
