
Photo- Patrika Network
Jaipur News: राजधानी जयपुर में एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा कर खुद के बैंक खातों में 16.55 लाख रुपए ऑनलाइन जमा करवा लिए। पेट्रोल पंप का बैंक खाता सीज हुआ तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया। अब पेट्रोल पंप प्रतिनिधि ने इस संबंध में शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर पेट्रोल पंप के प्रतिनिधि सुशील कुमार ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि पीड़ित के पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन भुगतान के लिए क्यूआर कोड लगे हैं। क्यूआर कोड के जरिये ग्राहकों से पेट्रोल-डीजल के बदले ऑनलाइन भुगतान लिया जाता है। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले पांच सेल्समैन ने पेट्रोल-डीजल के नकद भुगतान में कम पैसे जमा करवाकर बदले में खुद के क्यूआर कोड में पैसे जमा करवाते गए। इससे पीड़ित को 16.55 लाख रुपए का नुकसान हो गया।
ऑनलाइन पेमेंट लेने में लगे कर्मचारियों की समय-समय पर तस्दीक की जाए और बड़े प्रतिष्ठानों को समय-समय पर अपने बैंक खातों की तस्दीक करनी चाहिए, ताकि फर्जीवाड़े से बचा जा सके।
Published on:
14 Jul 2025 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
