
Rajasthan News: राजस्थान के सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल में ब्लड कैंसर से पीड़ित 10 साल के मासूम मरीज के पैर के अंगूठे को चूहे कुतर गए। बच्चे के रोने पर परिजनों ने कंबल उठाकर देखा तो पैर के अंगूठे को चूहे कुतर रहे थे। परिजन भागकर डॉक्टर के पास गए तो डॉक्टरों ने नर्सिंग स्टाफ से पैर में दवा लगाकर पट्टी करा दी।
दरअसल 11 दिसंबर को बच्चे को जयपुर के कैंसर हॉस्पिटल के ऑनकोलॉजी विभाग से पेडियाट्रिक विभाग में शिफ्ट किया गया। इस हॉस्पिटल में गंदगी का आलम पसरा है ऐसे में रात को सोते समय बच्चा जोर-जोर से रोने लगा तब परिजनों ने कंबल हटाकर देखा तो हैरान रह गए। वहां बच्चे के पैर के अंगूठे को चूहे कुतर रहे थे।
इस हॉस्पिटल में गंदगी का आलम पसरा है, जिसकी वजह से कुत्ते, बिल्ली और चूहे घूमते रहते हैं। इस हॉस्पिटल में चूहों का आतंक है, रात के समय ये ज्यादा आतंक मचाते है और उछलकूद करने लगते हैं। इसके अलावा आवारा कुत्ते और अन्य जानवर भी अस्पताल के परिसर में घूमते हुए नज़र आते हैं। वहां निर्माण कार्य होने की वजह से सुरक्षाकर्मी भी नहीं लगे हैं।
बताया जा रहा है कि सफ़ाई के लिए भी अस्पताल में ठेका कर्मियों को लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल के हालात ठीक नहीं हो पा रहे हैं। खाने-पीने की चीजें अस्पताल परिसर में बिखरी होने के कारण चूहे और अन्य जानवर लगातार अस्पताल परिसर में घूमते रहते हैं।
Published on:
13 Dec 2024 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
