22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raju Thehat Murder को लेकर बड़ी खबर, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोदारा सहित 3 गिरफ्तार

Raju Thehat Murder: सीकर में हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट हत्याकाण्ड के तार जोधपुर जिले की कुख्यात 007 गैंग से जुड़े हैं। ठेहट की हत्या में प्रयुक्त हथियार बीकानेर के एक बदमाश ने फलोदी में 007 गैंग को सौंपे थे।

2 min read
Google source verification
raju thehat

जयपुर/जोधपुर। सीकर में हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट हत्याकाण्ड के तार जोधपुर जिले की कुख्यात 007 गैंग से जुड़े हैं। ठेहट की हत्या में प्रयुक्त हथियार बीकानेर के एक बदमाश ने फलोदी में 007 गैंग को सौंपे थे। बीकानेर पुलिस ने जोधपुर जिले के भोजाकोर गांव में ज्याणियों की ढाणी में दबिश देकर गैंग के दो गुर्गों सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर हॉकी बट 12 बोर बंदूक, चार जिंदा कारतूस और 3.3 किलो एमडी ड्रग्स की। जब्त एमडी ड्रग्स जोधपुर संभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

पुलिस के अनुसार राजू ठेहट हत्याकाण्ड में प्रयुक्त हथियार मूलत: बीकानेर में जाटावास के सारस्वतों का मोहल्ला हाल जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी पंकज पुत्र राजेन्द्र कुमार सारस्वत ने 007 गैंग के लोहावट में जम्भेश्वर नगर निवासी मनीष शेखाणी पुत्र बुधाराम बिश्नोई को दिए थे। मनीष की तलाश में आइपीएस अधिकारी व बीकानेर के एएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस गुरुवार देर रात लोहावट पहुंची। मनीष की लोकेशन के आधार पर मध्यरात्रि भोजाकोर गांव की सरहद पहुंचे, जहां बिना नम्बर की कैम्पर मुडिया रोड से निकलती नजर आई। मनीष की लोकेशन उस कैम्पर में होने की मिली तो पुलिस ने पीछा किया।

कैम्पर भोजाकोर में भागीरथ ज्याणी की ढाणी के पास रूकी। पुलिस ने घेराबंदी की तो उसमें से छह युवक उतरकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर हनुमान उर्फ लादेन को पकड़ा तो उसने बीकानेर पुलिस के कांस्टेबल लखबिन्दसिंह पर हॉकी बट 12 बोर बंदूक तान दी। पुलिस ने उसे काबू किया और बंदूक कब्जे में ली। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हॉकी बट 12 बोर बंदूक, उसमें से एक जिंदा कारतूस व मैग्जीन से तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए। ओसियां में सिरमण्डी निवासी हनुमान उर्फ लादेन गोदारा (24) पुत्र केशूराम बिश्नोई और बीकानेर निवासी पंकज पुत्र राजेन्द्र कुमार सारस्वत को भी गिरफ्तार किया

फलोदी में पुल के पास दी थी हथियारों की खेप
हनुमान उर्फ लादेन ने पुलिस को बताया कि गत 8 दिसम्बर को पंकज हथियार लेकर गांव आया था। बिना नम्बर की कैम्पर में हनुमान, महिपाल, मनीष शेखाणी व लोहावट निवासी राजू पुत्र सुखराम बिश्नोई फलोदी गए थे, जहां पुल के पास पंकज ने बैग में हथियारों की खेप सौंपी थी। उसमें से हॉकी बट 12 बोर बंदूक मनीष शेखाणी ने हनुमान उर्फ लादेन को दी थी।

हिस्ट्रीशीटर सहित चार फरारकैम्पर से फरार होने वालों में जम्भेश्वर नगर ववासी मनीष शेखाणी पुत्र बुधाराम बिश्नोई व हिस्ट्रीशीटर राजू मांजू पुत्र रावलराम बिश्नोई, मगरा निवासी महिपाल पुत्र जगमालराम बिश्नोई, जुड निवासी श्यामलाल पुत्र हरचंदराम बिश्नोई व बुधनगर निवासी इमरत पुत्र जालाराम बिश्नोई थे। इनमें से मनीष शेखाणी को देर शाम हिरासत में लिया गया। अन्य की तलाश की जा रही है। वर्तमान में राजू मांजू 007 गैंग का सरगना है।

यह भी पढ़ें : किसी की बाइक पर बैठकर फरार हो गई दुल्हन, इंतजार करता रहा गया दूल्हा

संभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई: 3.3 किलो ड्रग्स जब्त
हनुमान से जांच में सामने आया कि मनीष शेखाणी की एसयूवी उसकी ढाणी के आगे खड़ी है। जिसमें गुरुवार शाम को उन्होंने एमडी ड्रग्स के अनेक पैकेट रखे थे। जो सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने ढाणी में दबिश देकर एसयूवी से 3.3 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की है। इस मामले में जम्भेश्वर नगर निवासी मनीष शेखाणी पुत्र बुधाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग