
अभी-अभी आई बड़ी खबर, सरकार बनते ही भाजपा के दिग्गज नेता देंगे इस्तीफा
राजस्थान विधानसभा चुनाव हो चुका है। भाजपा को बहुमत मिला है और सरकार रिपिट करने का दावा कर रही कांगेस को हार का सामना करना पड़ा है। अब लड़ाई मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रही है। 6 से 7 नेता इस दौड़ में नजर आ रहे हैं। मगर पॉर्लियामेंट्री बोर्ड जिसे तय करेगा, प्रदेश का मुख्यमंत्री वही बनेगा। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा के सांसद इस्तीफा देंगे। अगले हफ्ते पार्टी सांसद अपना इस्तीफा सौंपेंगे। दरअसल, भाजपा ने विधानसभा चुनाव में सात सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था। इनमें से चार को जीत मिली है, जबकि तीन सांसदों को हार का सामना करना पड़ा है। जीते हुए विधायक अगले हफ्ते अपना इस्तीफा सौंपेंगे। सांसद 14 या 15 तारीख के आसपास इस्तीफा सौंप सकते हैं। अभी कई सांसद लोकसभा सत्र में शामिल हो रहे हैं।
अगले साल पूरा होना था किरोड़ी का कार्यकाल
राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से नव निर्वाचित विधायक किरोड़ी लाल मीणा का कार्यकाल अगले साल तीन अप्रेल को पूरा होना था। लेकिन अब विधायक बनने की वजह से किरोड़ी सांसद पद से इस्तीफा देंगे। किरोड़ी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह के भी राज्यसभा सांसद का कार्यकाल अप्रेल में खत्म होगा। ऐसे में इन तीन सीटों पर अगले साल चुनाव संभव है।
यह है नियम
इन सांसदों को 14 दिन के अंदर अपनी सीट छोड़नी होगी। ऐसा नहीं करने पर उनकी संसद की सदस्यता जा सकती है। संविधान का अनुच्छेद 101 (2) कहता है कि अगर कोई सांसद विधानसभा का चुनाव लड़ता है और उसको जीत मिलती है तो ऐसे में नोटिफिकेशन जारी होने के 14 दिन के अंदर उसको सदन से इस्तीफा देना होता है। इसी क्रम में अगर कोई विधायक जीत चुनाव जीतकर लोकसभा सांसद बन जाता है तो उसे भी 14 दिन के अंदर इस्तीफा देना होता है। यह मियाद 16-17 तारीख को पूरी हो रही है।
Published on:
06 Dec 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
