5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदरसा विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार ने की बड़ी घोषणा

प्रदेश के मदरसा विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से 2 सेट निःशुल्क यूनिफार्म दी जाएगी। इससे 2.07 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे लाभान्वित होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
मदरसा विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार ने की बड़ी घोषणा

मदरसा विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार ने की बड़ी घोषणा

राजस्थान मदरसा बोर्ड के अधीन पंजीकृत मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी 2 सेट निःशुल्क यूनिफॉर्म दी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर संचालित मदरसों में निःशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
2.07 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे लाभान्वित
गहलोत की स्वीकृति से पंजीकृत मदरसों के कुल 2 लाख 7 हजार से अधिक विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरित होगी। इसमें 15.34 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में मदरसों में भी निःशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के संबंध में घोषणा की थी।

सरकारी विद्यालयों में इस साल से वितरण
गौरतलब है कि राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले साल नवंबर में किया था। समग्र शिक्षा परियोजना अन्तर्गत 48,39,758 विद्यार्थियों (सभी लड़कियां, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, बीपीएल वर्ग के लड़के) को निःशुल्क यूनिफॉर्म के दो सैट के लिए राशि 290.39 करोड़ रुपए अनुमोदित की गई थी। इसमें से केन्द्र सरकार व राज्य सरकार का अंश क्रमशः 174.23 करोड़ रुपए एवं 116.16 करोड़ रुपए है। शेष रहे 19,18,419 विद्यार्थियों (सामान्य, ओबीसी, एसबीसी वर्ग के लड़के) के लिए राज्य सरकार राशि रुपए 115.10 करोड़ राज्य मद से वहन कर रही है। यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए राशि 200 रुपए प्रति विद्यार्थी को डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित किए जाने के लिए राज्य के वित्त विभाग की ओर से कुल राशि 94.61 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।