
जयपुर। बीसलपुर बांध के आस-पास के क्षेत्र और कैचमेंट एरिया में पानी की आवक में कमी आई है। इसके परिणामस्वरूप बांध से बनास नदी में पानी की निकासी में भी कटौती की गई है। बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले सोमवार को बांध के चार गेट खोलकर बनास नदी में कुल 12 हजार 20 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। लेकिन मंगलवार को इन गेटों में से एक को बंद कर दिया गया, जिससे पानी की निकासी में कमी आई है।
वर्तमान में, बांध के तीन गेट—गेट नंबर 9, 10 और 11—आधा-आधा मीटर तक खुले हैं, जिससे बनास नदी में 9 हजार 15 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह ध्यान देने योग्य है कि बीसलपुर डेम से बनास नदी में पानी की निकासी पिछले 12 दिनों से लगातार जारी है।
Published on:
17 Sept 2024 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
