25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से बड़ी खबर, भाजपा का प्रदेश स्तरीय होली स्नेह मिलन समारोह आज, धूमधाम से मनाया जा रहा

भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश स्तरीय होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आज आयोजित हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Up bjp, up bjp district president, bhupendra chaudhary, yogi adityanath,bjp organization election, up news, bjp news, bjp election, lucknow news, यूपी न्‍यूज, बीजेपी न्‍यूज, बीजेपी चुनाव, बीजेपी संगठन चुनाव, लखनऊ न्‍यूज

उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव जल्द होगा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश स्तरीय होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आज टोंक रोड स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज के सेंट्रल हॉल में आयोजित हो रहा है। इस आयोजन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद है।

साथ ही इस स्नेह मिलन समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायक, सांसद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाना, संगठन को मजबूत करना और आगामी चुनावों के लिए रणनीतिक संवाद स्थापित करना है। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता और नेता गुलाल के साथ पारंपरिक तरीके से होली का आनंद ले रहे है। आयोजन में लोक कलाकारों द्वारा राजस्थान की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की जा रही है। जिसमें पारंपरिक संगीत, लोक नृत्य और होली के विशेष गीत शामिल है।

भाजपा इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक समरसता और सौहार्द का संदेश देने का प्रयास कर रही है। होली के इस स्नेह मिलन से पार्टी के अंदर आपसी तालमेल मजबूत होगा और एकजुटता का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान भाजपा के सभी प्रमुख नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।