
File Photo
जयपुर। भजनलाल सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को आज से घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने जा रही है। इससे राजस्थान के 68 लाख परिवार को सीधा होगा फायदा होगा। साथ ही गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी सीधे खाते में आ जाएगी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सभी 68 लाख परिवारों को सिलेंडर 450 रुपये में दिए जाएंगे। लेकिन इन परिवारों को सिलेंडर डिलीवरी करने वाले को तो उतने ही रुपए देने पड़ेंगे, जितना सामान्य परिवार देते हैं, जो फिलहाल 806.50 रुपए है। बाद में सरकार सब्सिडी के रूप में शेष राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में जमा करेगी। इस प्रकार उपभोक्ता को सिलेंडर मात्र 450 रुपए का पड़ेगा।
12 सिलेंडर मिलेंगे हर साल…
इस योजना के तहत हर परिवार को एक साल में 12 सिलेंडर तक मिलेंगे। यानी हर महीने 450 रुपए में एक रसोई गैस सिलेंडर में मिलेगा। बता दें कि बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को भी 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर देने की घोषणा की थी।
सरकार पर पड़ेगा 200 करोड़ का अतिरिक्त भार..
सरकार के इस निर्णय से राज्य के वित्तीय कोष पर 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। वर्तमान में राजस्थान में 1 करोड़ 7 लाख से अधिक परिवार एनएफएसए के तहत आते हैं, जिनमें से 37 लाख परिवार पहले से ही बीपीएल या उज्ज्वला कनेक्शनधारी हैं। अब 68 लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इससे पहले राज्य सरकार ने बीपीएल और उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर की कीमतों में सब्सिडी देने का फैसला किया था। अब एनएफएसए से जुड़े परिवारों को भी यह लाभ मिलेगा।
Published on:
01 Sept 2024 12:17 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
