7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भांकरोटा गैस कांड में बड़ी खबर, फिर चली गई दो लोगों की जान, अब तक 17 लोग मरे

अब मरने वालों की संख्या 17 तक पहुंच गई है। कुछ अन्य मरीज लगातार जीवन के लिए जंग कर रहे हैं, उनकी हालत गंभीर है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur Gas Tanker Blast update news

पत्रिका फोटो

जयपुर। जयपुर के भांकरोटा में हुआ अग्निकांड लगातार डरा रहा है। मौतों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को दोपहर में दो मौतें हुई थी और रात में दो और जान चली गई। अब मरने वालों की संख्या 17 तक पहुंच गई है। कुछ अन्य मरीज लगातार जीवन के लिए जंग कर रहे हैं, उनकी हालत गंभीर है। एसएमएस अस्पताल में भर्ती विजिता नाम की युवती देर रात मौत से हार गई। इसके अलावा विजेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। परिवार को यकीन तक नहीं हो रहा है। विजिता की कुछ समय पहले ही उसकी अपनी मां से फोन पर बात हुई थी।

20 दिसम्बर को हुए इस हादसे ने कई लोगों के जीवन में अंधेरा कर दिया। जिंदा जलने से 10 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। कोई बस में बैठा था तो कोई कार में सवार था और सभी अपनी-अपनी मंजिल की ओर जाने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। इस हादसे के बाद अब करीब 14 लोग एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। इनमें से पांच जनों की हालात सीरियस है।

डॉ राकेश जैन ने बताया कि फिलहाल 14 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 5 मरीजों की हालत गंभीर है। मेडिकल टीम पूरी तरह से सक्रिय है और सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार देने का प्रयास किया जा रहा है।