
Seized
राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत प्रदेश में इस सप्ताह विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों ने रिकॉर्ड 58 करोड़ रुपए से ज्यादा का ड्रग्स, शराब, सोना, फ्रीबीज व नगदी पकड़ा है। वहीं पिछले एक महीने में एजेंसियों ने 170 करोड़ रुपए की कीमत से ज्यादा के ड्रग्स, शऱाब, सोना, फ्रीबीज व नगदी पकड़ा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है। इसमें पिछले एक सप्ताह में 4 करोड़ 41 लाख रुपए कैश, ड्रग्स लगभग 20 करोड़ रुपए, शराब 5 करोड़ 59 लाख रुपए और सोना-चांदी 9.5 करोड़ रुपए की जब्ती की गयी है जबकि फ्रीबीज 18.69 करोड़ रुपए के जब्ती की गई है।
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पिछले एक माह में 14 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश 64 करोड़ रुपए की मादक सामग्री और 17.40 करोड़ रुपए की शराब, सोना चांदी 32.5 करोड़ रुपए और फ्रीबीज 31 करोड़ रुपए से ज्यादा के है। इन एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख है।
यह भी पढ़ें - पोस्टर विवाद में BJP पर मानहानि का मुकदमा दर्ज, किसान माधुराम बोला - मेरी प्रतिष्ठा को पहुंचाई ठेस
यह भी पढ़ें - दूध के पैकेट पर अब सीएम अशोक गहलोत की फोटो नहीं आएगी नजर, बड़ा निर्णय
Updated on:
11 Oct 2023 11:16 am
Published on:
11 Oct 2023 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
