
अशोक गहलोत ने किया खुलासा, इस वजह से राजस्थान में चुनाव हारी कांग्रेस
जयपुर। कांग्रेस सरकार में शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना एक बार फिर चर्चा में आ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत का आरोप है कि नई सरकार ने रसोई संचालकों का भुगतान अटका दिया है। जिसकी वजह से योजना खटाई में पड़ रही है। यह योजना गरीब लोगों के लिए बनाई गई थी।
पूर्व सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा है। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में "कोई भूखा ना सोये" की भावना से हमारी सरकार ने पहले शहरी इलाकों में एवं बाद में ग्रामीण कस्बों में 8 रुपये में भोजन उपलब्ध करवाने के लिए इन्दिरा रसोई योजना शुरू की थी। इस योजना में हमारी सरकार 17 रुपए प्रति थाली अनुदान देती थी जिससे गरीबों को सस्ता, ताजा एवं पौष्टिक भोजन मिल सके।
लेकिन नई सरकार ने इस योजना का नाम बदल दिया। रसोई संचालकों ने बताया है कि नई सरकार ने 3 महीने से अनुदान नहीं दिया है एवं थालियों की संख्या भी पहले की तुलना में आधी कर दी है। इससे गरीबों को तकलीफ हो रही है। पब्लिक और मीडिया के माध्यम से आ रहा ऐसा फीडबैक चिंताजनक है। मेरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेदन है कि गरीबों के हित की इस योजना पर विशेष ध्यान देकर इसे मजबूत किया जाए एवं रसोई संचालकों को उनका अनुदान समय पर दिया जाए।
गहलोत सरकार के समय में इंदिरा गांधी रसोई योजना हमेशा चर्चा में रही। गहलोत ने इसे दूसरे राज्यों में भी चुनावों में प्रचारित किया। इसके बाद भाजपा सरकार ने आने के बाद योजना को बंद तो नहीं किया लेकिन योजना का नाम बदल दिया। अब योजना को लेकर कांग्रेस की ओर से भाजपा सरकार को घेरा जा रहा है।
Published on:
02 Mar 2024 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
