20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर, कलक्टर बनाएंगे परीक्षा संचालन समिति; बोर्ड सचिव ने बताया- कैसे करें आवेदन?

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 को लेकर बड़ी खबर आई है।

2 min read
Google source verification
REET News

REET Exam: राजस्थान में 27 फरवरी को प्रस्तावित ‘रीट’ के मद्देनजर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला कलक्टरों को परीक्षा संचालन समिति के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समिति में जिला कलक्टर अध्यक्ष तथा पुलिस अधीक्षक सह अध्यक्ष तथा जिला कलक्टर द्वारा नामित अतिरिक्त कलक्टर नोडल अधिकारी होंगे। हालांकि आवेदकों की संख्या एवं परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता के दृष्टिगत परीक्षा तिथि में बदलाव भी किया जा सकता है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे। बोर्ड संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी तथा अन्य केन्द्रों पर वीडियोग्राफी से निगरानी रखेगा।

15 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम तक लेवल-1 में 15 हजार 570 एवं लेवल-2 में 13 हजार 738 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। 1035 ने दोनों स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। आवेदन 15 जनवरी तक किए जा सकेंगे।

तकनीकी बाधा में ‘ सेव’ होगा फॉर्म

आवेदन भरने (REET Online Application) के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी परेशानी से फार्म भरना बाधित होने पर फॉर्म वहां तक ‘सेव’ हो जाएगा। कनेक्टिविटी शुरू होने पर शेष आवेदन भरना होगा। बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय बिजली जाने, नेट कनेक्टिविटी बंद होने या अन्य किसी कारण से फॉर्म अधूरा रह जाता था तो वापस शुरू से भरना होता था लेकिन इस मर्तबा जो पार्ट भर चुका है उससे आगे की ही पूर्ति करनी होगी।

फोटो मैचिंग अनिवार्य

आवेदन पत्र में नवीनतम फोटो लगानी होगी। नजर का चश्मा या दाढ़ी होने पर वैसी ही फोटो जरूरी है। आवेदन पत्र की फोटो से अभ्यर्थी के चेहरे का मिलान होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कचरे से बन रही रोज 200 यूनिट बिजली, इस शहर में लगाया प्लांट; ऐसे तैयार होती है खाद व बिजली