
Rajasthan News : एसओजी ने कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 व वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के मामले में वांटेड चल रहे दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि दौसा के बैजूपाड़ा स्थित अलीपुर निवासी रामहंस व हरियाणा के चरखी दादरी स्थित झोझू कला निवासी सचिन शर्मा (32) को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामहंस मीना ने परीक्षार्थी सत्यप्रकाश मीना के स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठाकर सामान्य ज्ञान व विज्ञान विषय की परीक्षा दिलवाई थी। इसके लिए अभ्यर्थी से 22 लाख रुपए में सौदा तय किया था। अभ्यर्थी सत्यनारायण का वरिष्ठ अध्यापक के पद पर चयन भी हो गया था। आरोपी रामहंस सत्यप्रकाश मीना से अब तक 17 लाख रुपए ले चुका है। अब तक दोनों प्रकरणों में कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका।
राजहंस ने कुछ वर्षों में बना ली सम्पत्ति
आरोपी राजहंस रेलवे में टेक्नीशियन पद पर भर्ती हुआ था और डमी अभ्यर्थी उपलब्ध करवाने के ठेके लेने लगा था। कुछ वर्षों में ही उसने काफी सम्पत्ति जुटा ली।
ऐसे खुला था मामला
परीक्षा में चयन होने के बाद अभ्यर्थी सत्यप्रकाश मीना दस्तावेज सत्यापन के लिए आरपीएस पहुंचा। वहां पर पता चला कि परीक्षा किसी और ने दी थी और सत्यापन करवाने कोई और आया है। तब मामले का खुलासा हुआ था।
यहां 15-15 लाख में सौदा तय किया
आरोपी सचिन ने वर्ष 2020 में जेईएन भर्ती परीक्षा में गिरफ्तार हो चुके पंकज बगडि़या से पेपर उपलब्ध करवाने के नाम पर 15-15 लाख रुपए प्रति अभ्यर्थी सौदा किया था। आरोपी सचिन को जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस भी गिरफ्तार कर चुकी।
Published on:
09 Jan 2024 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
