
कोटा में देर रात कोल्ड ड्रिंक पीकर लौट रहे दो दोस्तों की हाइवे पर दर्दनाक मौत, तड़प-तड़प कर निकला दम
जयपुर
परीक्षा देकर लौट रहे एक स्कूटर सवार छात्र की अस्पताल में मौत हो गई। उसे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी। समय रहते उसके साथियों ने उसे अस्पताल में भी भती कराया लेकिन दो दिन इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। लालकोठी पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जांच कर रही पुलिस ने बताया जालूपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाला कामिल एलबीएस काॅलेज में परीक्षा देकर घर लौट रहा था। वह अपने स्कूटर पर था और सही दिशा में वाहन चला रहा था। इसी दौरान अलबर्ट हाॅल से टोंक रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर टोंक रोड के नजदीक एक बाइक सवार ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी। कामिल का स्कूटर बेकाबू हो गया और वह डिवाईडर से टकरा गया।
सिर में गंभीर चोटें आई। अस्पताल में कोमा में रहा और फिर उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि इसी तरह पिछले सप्ताह ही जयपुर शहर में देर रात एक और सड़क हादसा हुआ था। हादसे में एक कार चालक ने अपनी कार से एक बाइक सवार को कुचल दिया था। मौके पर ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया था। बाइक चालक एक होटल में मैनेजर था। उसकी मौत के जिम्मेदार कार चालक चिकित्सक को पुलिस ने कार के नंबरों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। जयपुर शहर जयपुर शहर में एक बार फिर से सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। साल 2020 में हादसों में कुछ कमी आई थी लेकिन उसके बाद साल 2021 में हादसों में फिर बढोतरी हो गई।
Published on:
24 Jan 2022 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
