
pic
Big road accident in Rajasthan: पिछले कुछ घंटों में राजस्थान के चार शहरों में हुए अलग अलग हादसों में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में करीब पंद्रह लोग घायल हैं । इनमें से सात की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसे देर रात और आज सवेरे अलग अलग शहरों में हुए। देर रात जयपुर ग्रामीण इलाके में दिल्ली नेशनल हाइवे पर चंदवाजी कस्बे में स्थित पीर बाबा की डूंगरी के नजदीक एक बेकाबू कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार चिंरजी लाल और बाबूलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बार कार सवार फरार हो गया। उधर बूंदी जिले के नैनवा थाना इलाके में देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से शिंटू और जीतू नाम के दो भाईयों की मौत हो गई। आज गांव में जब इसकी सूचना पहुंची तो गांव में शाम को लगने वाला मेला रद्द कर दिया गया।
उधर नागौर जिले के कुचेरा थाना इलाके में स्टेट हाइवे पर आज सवेरे आमने सामने दो ट्रक तेजी से टकराए। दोनो ट्रकों के चालकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रकों के केबिन आपस में फंस गए। क्रेन की मदद से दोनो को हटाया गया, तब जाकर दोनो के शव बाहर निकाले जा सके। आज सवेरे करीब पांच बजे यह सड़क हादसा हुआ। इसके कारण काफी देर तक जाम के हालात बने रहे।
वहीं झुझुनूं जिले के सिंघाना इलाके में भी एक धार्मिक आयोजन से लौट रहे लोगों की जीप पलट गई। इसमें करीब दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। इसी तरह से पाली जिले के सांडेराव थाना इलाके में हाइवे पर शुक्रवार रात दूध के एक टैंकर ने सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। ट्रॉली में मजदूर सवार थे। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। दस अन्य को अस्पताल ले जाया गया ।
Published on:
23 Sept 2023 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
