
जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा हैं कि भाजपा किसी की भी सगी नहीं है। कांग्रेस फुटपाथ पर काम करने वाले थड़ी ठेले वालों की परेशानी दूर करेगी। थड़ी ठेले वालों के लिए वेंडर पॉलिसी भी कांग्रेस सरकार ने ही बनाई थी। आगे भी इसी तरह हर समस्या को दूर करेंगे। खाचरियावास ने अपने निवास पर थड़ी ठेले और फुटपाथ पर काम करने वाले 107 लोगों को कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाई।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार गरीब के विरोध में महंगाई बढ़ा रही है, डीजल-पेट्रोल-गैस सिलेंडर की महंगाई से हमारा जीना दुर्लभ हो गया है, जो सपने मोदी सरकार ने दिखाए उसके खिलाफ वह काम कर रही हैं। थड़ी ठेले वालों ने कहा कि गहलोत सरकार ने थड़ी ठेले वालों की कोरोना संकट में विशेष मदद की है इसलिए हम कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
मंत्री खाचरियावास ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले थड़ी ठेले वालों से कहा कि हर मेहनत कश मजदूर के साथ परिवार बनकर कांग्रेस सरकार हमेशा खड़ी है। हम इनके हर सुख दुख में साथ रहेंगे। पूरा देश भाजपा के धोखे से परेशान है इसीलिए ये लोग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस नेता दिनेश कुंभज ने कहा कि थड़ी ठेला वाले मेहनतकश मजदूर कांग्रेस के साथ लगातार जुड़ रहे हैं। इनके साथ पार्षद मनोज मुदगल, मो अजहरुदीन, धर्मेंद्र शर्मा, इकबाल कुरैशी, संदीप शर्मा, हर्षल अमेरिया आदि उपस्थित थे।
Published on:
08 Aug 2021 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
