8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सरकार का बड़ा कदम, राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेगा “ज्ञान का खजाना”, 3.42 करोड़ रुपए की स्वीकृति

Public Library : ग्रामीण शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय खोलने की योजना। शिक्षा विभाग की ऐतिहासिक पहल, हर गांव में पुस्तकालय खोलने की तैयारी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Mar 17, 2025

International Education Day 2025

जयपुर। शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में राज्य पुस्तकालय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश में सार्वजनिक पुस्तकालयों के विकास एवं सुदृढीकरण के लिए राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान, कोलकाता द्वारा दी जा रही सहायता के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर भी सार्वजनिक पुस्तकालय खोलने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

प्रथम चरण में भरतपुर और जोधपुर में शुरुआत

बैठक में निर्णय लिया गया कि योजना के प्रथम चरण में भरतपुर और जोधपुर जिलों में 50-50 सार्वजनिक ग्राम पंचायत पुस्तकालय खोले जाएंगे। ये पुस्तकालय ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरकारी भवन में स्थापित किए जाएंगे। इनमें निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी:

  • 1-20 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था
  • 2-कंप्यूटर की सुविधा
  • 3-चरित्र निर्माण और करियर मार्गदर्शन का साहित्य

अगले चरण में पूरे राज्य में विस्तार

राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान के महानिदेशक डॉ. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि अगले चरण में राजस्थान के सभी जिलों की ग्राम पंचायत स्तर तक सार्वजनिक पुस्तकालय खोलने की योजना बनाई जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों और आमजन को अध्ययन और जानकारी के बेहतर अवसर मिलेंगे।

वर्ष 2024-25 के लिए आर्थिक सहायता

बैठक में वर्ष 2024-25 सार्वजनिक पुस्तकालयों के भवन निर्माण, विस्तार, सौलर प्लांट, फर्नीचर एवं राज्य व मण्डल स्तरीय सेमीनारों पर प्रतिष्ठान की योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता पर भी चर्चा हुई। इसके तहत प्रतिष्ठान द्वारा राज्य को कुल 3.42 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत की गई जिसमें राज्याशं के रूप में 137 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों और आमजन को ज्ञान प्राप्ति के नए अवसर मिलेंगे और शिक्षा के स्तर को मजबूती मिलेगी।


यह भी पढ़ें: Good News : बड़ा बदलाव, नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान, अब घर बैठे पूरी होगी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें: School Timing Change : गर्मी का कहर, राजस्थान के स्कूलों के समय में हो सकता है बड़ा बदलाव !