
जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश के बीच जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध (Bisalpur dam) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भीलवाड़ा व चितौड़गढ़ जिले में हुई भारी बारिश के चलते बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो गई। पिछले 24 घंटे में बांध में 24 सेंटीमीटर पानी आ चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी रफ्तार से पानी आता रहा तो आज रात तक बांध का जल स्तर पिछले साल से आगे निकल जाएगा। बता दें कि पिछले साल बांध का अधिकतम जलस्तर 314.01 आरएल मीटर रहा था।
बांध नियंत्रण कक्ष के अनुसार टोंक जिले के देवली उपखंड क्षेत्र में स्थित बीसलपुर बांध का जल स्तर आज सुबह 8 बजे 313.75 आर एल मीटर दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में बांध में 24 सेंटीमीटर से ज्यादा पानी की आवक हुई है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में बांध छलकने से मात्र 1.75 आरएल मीटर दूर है। अच्छी बात ये है कि त्रिवेणी नदी का गेज भी 4.5 मीटर बना हुआ है। ऐसे में इसी महीने के अंत तक बांध नया रिकॉर्ड भी बना सकता है।
15 अगस्त: 312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: 312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: 313.09 आरएल मीटर
18 अगस्त: 313.21 आरएल मीटर
19 अगस्त: 313.28 आरएल मीटर
20 अगस्त: 313.34 आरएल मीटर
21 अगस्त: 313.37 आरएल मीटर
22 अगस्त: 313.39 आरएल मीटर
23 अगस्त: 313.44 आरएल मीटर
24 अगस्त: 313.47 आरएल मीटर
25 अगस्त: 313.51 आरएल मीटर
26 अगस्त सुबह 8 बजे तक: 313.75 आरएल मीटर
जिस रफ्तार से बीलसपुर बांध में पानी आ रहा है, उससे माना जा रहा है कि इसी महीने के अंत तक बीसलपुर बांध 7वीं बार छलक सकता है। बता दें कि बीसलपुर बांध 20 साल में अब तक 6 बार छलका है। बांध में पहली बार साल 2004 में पानी रोका गया था और पहली बार में ही यह छलक गया था। इसके बाद बांध साल 2006, 2014, 2016, 2019 और 2022 में छलका था। बांध में अभी भी लगातार पानी की आवक जारी है। ऐसे में बांध इसी महीने में नया रिकॉर्ड बना सकता है।
Published on:
26 Aug 2024 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
