15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर अभी-अभी आया बड़ा अपडेट

Congress First List Update: विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द ही जारी हो सकती है। इसे लेकर हलचल तेज है। दूसरी तरफ कांग्रेस की एक बड़ी सूची नवरात्रा के पहले दिन जारी करने के संकेत नेताओं को मिले हैं। इन सूचियों के बाद प्रत्याशियों का चेहरा सामने आ जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
congress.jpg

Congress First List Update: विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द ही जारी हो सकती है। इसे लेकर हलचल तेज है। दूसरी तरफ कांग्रेस की एक बड़ी सूची नवरात्रा के पहले दिन जारी करने के संकेत नेताओं को मिले हैं। इन सूचियों के बाद प्रत्याशियों का चेहरा सामने आ जाएगा।

कांग्रेस: पहली सूची पर मंथन जारी
कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। हालांकि अभी तक प्रत्याशी चयन को लेकर बैठकों का दौर जारी है। पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति आज जुटेगी, जिसमें सर्व सम्मति से एक लाइन का प्रस्ताव पास करके उम्मीदवारों के चयन का फैसला आलाकमान पर छोड़ने की संभावना है। इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा सहित समिति में शामिल कई वरिष्ठ नेता भी शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़ें : भाजपा से टिकट कटा तो फूट-फूट कर रोए गोयल


भाजपा: दूसरी सूची पर मंथन शुरू
प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर कांग्रेस से एक कदम रहने वाली भाजपा अब अपनी दूसरी सूची जारी करने में जुट गई है। इसी सिलसिले में आज कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सहित कोर कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में शेष रही सीटों और उसपर दावेदारों के नामों को लेकर किया मंथन होगा।

यह भी पढ़ें : गहलोत परिवार के लिए एक और सीट तलाश रही कांग्रेस, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी