
RPSC (फाइल फोटो), सोर्स- पत्रिका नेटवर्क
Postpone First Grade Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक (स्कूल लेक्चरर) एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा 2024 की तीन विषयों की तिथियों में बदलाव की घोषणा की है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद लिया गया, क्योंकि परीक्षा की तारीखें यूजीसी नेट से टकरा रही थीं।
दरअसल, अभ्यर्थियों की लगातार मांग और बेरोजगार नेता मनोज मीणा के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के बाद यह सफलता मिली। इसके बाद मनोज मीणा ने कहा कि हमने न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाया था। अब विरोधियों को करारा जवाब मिला है।
RPSC के नए शेड्यूल के अनुसार, ग्रुप A के संस्कृत पेपर-2 की परीक्षा अब 25 जून के बजाय 5 जुलाई 2025 को होगी। ग्रुप B के राजनीति विज्ञान के पेपर-1 (जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज) और पेपर-2, जो 26 जून को होने थे, अब 6 जुलाई 2025 को आयोजित होंगे। इसी तरह, समाजशास्त्र पेपर-2 भी 29 जून के बजाय 6 जुलाई 2025 को होगा।
हालांकि, ग्रुप B के राजनीति विज्ञान के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान का पेपर स्थगित किया गया है, लेकिन समाजशास्त्र और ग्रुप B के अन्य विषयों के लिए सामान्य ज्ञान की परीक्षा 26 जून 2025 को सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।
बताते चलें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की इस भर्ती परीक्षा में 2202 पदों के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। कई अभ्यर्थी यूजीसी नेट और RPSC दोनों परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। तारीखों के टकराव ने अभ्यर्थियों के सामने यह दुविधा खड़ी कर दी थी कि वे किस परीक्षा को प्राथमिकता दें।
इससे पहले अभ्यर्थियों ने RPSC से तिथियों में बदलाव की मांग की थी, लेकिन आयोग ने पहले प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया था कि कोई बदलाव नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचने और यूजीसी नेट के साथ तारीखों के क्लैश के बाद आखिरकार तीन विषयों की तिथियां स्थगित कर दी गईं।
Updated on:
23 Jun 2025 05:56 pm
Published on:
23 Jun 2025 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
