
बिगब्लॉक के प्रमोटर्स ने किया डिविडेंड का त्याग
मुंबई. एयरेटेड ऑटोक्लेव्ड कंक्रीट (एएसी) ब्लॉक, ईंटें और पैनल के भारत के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के अधिकांश प्रवर्तक समूह और उसकी इकाइयों ने कंपनी की चल रही विस्तार योजनाओं पर विचार करते हुए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए घोषित अपने डिविडेंड अधिकार के त्याग करने का फैसला किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 29 अगस्त 2023 को हुई अपनी बैठक में इस पर ध्यान दिया। शेष शेयरधारकों को वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन डिविडेंड प्राप्त होगा। प्रमोटर समूह की इकाइयों, जिनमें प्रमोटर समूह के पास मौजूद कुल 72.27% में से कंपनी के 60.03% इक्विटी शेयर शामिल हैं, ने वित्त वर्ष 2023 के लिए घोषित डिविडेंड अधिकारों को त्याग करने के अपने निर्णय की जानकारी दी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 24 मई, 2023 को हुई अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रु. 2 के प्रत्येक शेयर पर 20% की दर से रु. 0.40 के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की, जो एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। निदेशक मंडल ने 29 अगस्त, 2023 को हुई अपनी बैठक में कंपनी की किसी भी सहायक कंपनी द्वारा लिए गए ऋण के संबंध में ऋण या गारंटी या सुरक्षा प्रदान करने पर भी विचार किया और सिफारिश की। कंपनी की एजीएम 25 सितंबर 2023 को होगी।
Published on:
30 Aug 2023 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
