19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से पहली बार जुड़ेगा बिहार और झारखंड, जयपुर से जुड़ेंगे सात शहर

राजस्थान में उड़ानों की नई सौगात आने जा रही है। राजस्थान सरकार ने विमानों के तेल पर 26 फीसदी चार्ज से घटाकर 2 फीसदी कर दिया है। इसका असर यह है कि समर शेड्यूल में जयपुर से 7 शहरों के लिए नई घरेलू फ्लाइट और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू होगी। सबसे खास बात है कि इस बार पहली बार जयपुर से बरेली, पटना और रांची सीधे जुड़ जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur airport

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ रहा हवाई यात्राभार, 13 हजार रोजाना कर रहे सफर

राजस्थान में उड़ानों की नई सौगात आने जा रही है। राजस्थान सरकार ने विमानों के तेल पर 26 फीसदी चार्ज से घटाकर 2 फीसदी कर दिया है। इसका असर यह है कि समर शेड्यूल में जयपुर से 7 शहरों के लिए नई घरेलू फ्लाइट और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू होगी। सबसे खास बात है कि इस बार पहली बार जयपुर से बरेली, पटना और रांची सीधे जुड़ जाएंगे।

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडा प्रशासन के अनुसार 26 मार्च से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल लागू हो जाएगा। जिसमें यहां से बरेली, पटना, रांची, बेलगाम, पंतनगर और नागपुर के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी। इसे लेकर लंबे समय से यात्रियों की डिमांड थी, जो अब पूरी हुई है। इसके साथ ही कुआलालंपुर के लिए एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी शुरू होगी।

हवाईअडडे से मिली जानकारी की मानें तो भोपाल, पुणे, चंडीगढ़, अमृतसर, सूरत, मुंबई और हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट्स शुरू हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश में उदयपुर हवाईअडडे, जैसलमेर हवाईअडडे और जोधपुर हवाईअडडे के लिए भी नई फ्लाइट शुरू होने के आसार है। साथ ही जयपुर से बीकानेर के बीच बंद पड़ी हवाई सेवा भी फिर से शुरू हो सकती है।

इसकी वजह एविएशन टरबाइन फ्यूल चार्ज में कमी होना बताया जा रहा है क्योंकि इस बार बजट में राज्य सरकार ने एविएशन टरबाइन फ्यूल पर लगने वाले वैट को २६ फीसदी से घटाकर महज २ फीसदी करने की घोषणा की है, जो एक अप्रेल से लागू हो जाएगी। इस वजह से एयरलाइन कंपनियां जयपुर से हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार पर फोकस कर रही है।