
12 Year Old Student in Bikaner Dies Due to heart attack : राजस्थान के बीकानेर में निजी स्कूल का एक छात्र दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को दौड़ के लिए पास के भ्रमण क्षेत्र में भेजा था, जहां दौडऩे के बाद ईशान नाम का छात्र बेहोश हो गया। शिक्षक उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों का कहना है कि छात्र की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई। इस संबंध में उनके पिता अशोक कुमार खत्री ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वल्लभ गार्डन निवासी ईशान यहां सार्दुलगंज स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता था। स्कूल से कुछ दूरी पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए पैदल पथ बनाया गया है और मंगलवार को वहां स्कूल की ओर से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था।
दौड़ पूरी करने के बाद ईशान बेहोश हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। लेकिन तब तक ईशान की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद ईशान के स्कूल में शोक की लहर है। वह पढ़ाई में होशियार था और कई गतिविधियों में भी भाग लेता था।
बीकानेर के जनरल फिजिशियन और सीएमएचओ डॉ. अबरार पवार ने बताया कि बच्चों को भी दिल का दौरा पड़ सकता है। कई बार कुछ बच्चों को पहले से ही दिल की समस्या होती है और ज्यादा दौडऩे पर वे कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो जाते हैं।
-आईएएनएस
Published on:
18 Oct 2023 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
