
बाइक चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद
जयपुर।मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन चोरी की बाइक बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोशन प्रसाद उर्फ रॉकी नंदपुरी सोडाला का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि 20 फरवरी को कन्हैयालाल ने मामला दर्ज करवाया था। 19 फरवरी को न्यू आतिश मार्केट स्थित एक बैंक के पास किसी ने उनकी बाइक चोरी कर ली। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक पर एक लड़का शमशान घाट, मानसरोवर की तरफ गया है, उसके पास चोरी की बाइक है। इस पर पुलिस ने शमशान घाट, मानसरोवर पहुंचकर आरोपी रोशन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की तीन बाइक बरामद कर ली। आरोपित नशा करने का आदि है और नशा कर सुनसान जगह पर खडी बाइकों को टारगेट कर मास्टर चाबी से लॉक तोड़ कर बाइक चोरी कर ले जाता है और औने-पौने दामों में बेच कर मिले पैसों ने स्मैक खरीद कर नशा करता है।
Published on:
09 Mar 2024 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
