17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैनेश्वरी दीक्षा से पूर्व गाजे-बाजे के साथ निकाली बिंदौरी यात्रा

गोद भराई कार्यक्रम, डॉ. उर्वशी एक को लेंगी दीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
dikha_samaroh.jpg

जयपुर।एक जून को दीमापुर (नागालैंड) में जैनेश्वरी दीक्षा लेने वाली डॉ.उर्वशी शाह (46 वर्षीय) की दिगंबर जैन समाजजनों व संगठनों की ओर से मानसरोवर एसएफएस स्थित जैन मंदिर से बिंदौरी निकाली गई। न्यू सांगानेर रोड से होकर सेक्टर एक तक गाजे-बाजे के साथ निकाले गए जुलूस के दौरान जगह—जगह गोद भराई के साथ ही अन्य रस्में भी पूरी की गईं। सभी ने हर्ष और उल्लास के साथ यह कार्यक्रम मनाया।

अध्यक्ष डॉ.राजेश जैन ने बताया कि एसएफएस स्थित मंदिर में दोपहर में हल्दी-मेंहदी की रस्म हुई। कार्यक्रम में मानसरोवर, टोंक रोड व मालवीय नगर सहित कई कॉलोनियों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। डॉ. उर्वशी ने कहा कि जयपुर से शुरू से उनका लगाव रहा है। अब अध्यात्म के पथ पर अग्रसर होकर जैन धर्म दर्शन को जन—जन तक पहुंचाएंगी। मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ. राजेश काला, महामंत्री सौभागमल जैन, जयकुमार, नवीन गंगवाल, रवि जैन, महावीर पाटनी, सुशील पहाड़िया, आभा जैन मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग