
जयपुर।एक जून को दीमापुर (नागालैंड) में जैनेश्वरी दीक्षा लेने वाली डॉ.उर्वशी शाह (46 वर्षीय) की दिगंबर जैन समाजजनों व संगठनों की ओर से मानसरोवर एसएफएस स्थित जैन मंदिर से बिंदौरी निकाली गई। न्यू सांगानेर रोड से होकर सेक्टर एक तक गाजे-बाजे के साथ निकाले गए जुलूस के दौरान जगह—जगह गोद भराई के साथ ही अन्य रस्में भी पूरी की गईं। सभी ने हर्ष और उल्लास के साथ यह कार्यक्रम मनाया।
अध्यक्ष डॉ.राजेश जैन ने बताया कि एसएफएस स्थित मंदिर में दोपहर में हल्दी-मेंहदी की रस्म हुई। कार्यक्रम में मानसरोवर, टोंक रोड व मालवीय नगर सहित कई कॉलोनियों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। डॉ. उर्वशी ने कहा कि जयपुर से शुरू से उनका लगाव रहा है। अब अध्यात्म के पथ पर अग्रसर होकर जैन धर्म दर्शन को जन—जन तक पहुंचाएंगी। मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ. राजेश काला, महामंत्री सौभागमल जैन, जयकुमार, नवीन गंगवाल, रवि जैन, महावीर पाटनी, सुशील पहाड़िया, आभा जैन मौजूद रहे।
Published on:
13 May 2023 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
