11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बिपरजॉय तूफान का असर, राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ के हालात

राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कहर ढा रहा है।

2 min read
Google source verification
बिपरजॉय तूफान का असर, राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ के हालात

बिपरजॉय तूफान का असर, राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ के हालात

जयपुर। राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कहर ढा रहा है। तूफान की वजह से जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। भारी बारिश के कारण जालोर जिले के सांचौर में बांध टूटने से कई इलाके डूब गए हैं। बांध टूटने से नर्मदा लिफ्ट कैनाल में पानी बढ़ने से वह भी टूट गई है। अब सबसे अधिक खतरा सांचौर शहर पर मंडरा रहा है। जालोर, सिरोही, बाड़मेर में बारिश का दौर जारी है।

इन इलाकों में लगातार आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। शनिवार को रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। बाड़मेर जिले की 174 ग्राम पंचायत के करीब 500 गांवों में ब्लैकआउट किया गया है। सिरोही जिले के माउंट आबू में बारिश को देखते हुए ट्रेकिंग, सनसेंट पॉइंट, ट्रेवर्स टैंक समेत ऊंचाई वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। तेज बारिश के कारण गुरु शिखर वाले रास्तों को भी बंद किया गया है। जोधपुर शहर की डर्बी कॉलोनी में पानी का भराव होने से एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। प्रशासन पंप लगाकर पानी खाली करवा रहा है। बारिश के कारण डूंगरपुर जिले के 25 गांवों में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है।

बीते 24 घंटे में बाड़मेर में 12 एमएम बारिश दर्ज की गई है। सिरोही में बीती रात से अब तक 27 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। जोधपुर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जैसलमेर, टोंक, राजसमंद समेत अन्य जिलों में भी एक से लेकर 30 मिमी तक बारिश मापी गई। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

आज और कल ऐसे रहेगा मौसम

मौसम केन्द्र जयपुर के मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक चक्रवात अगले 6 से 8 घंटे के दौरान यह जोधपुर, पाली सीमा के पास आकर कमजोर होकर डिप्रेशन में कन्वर्ट होगा। इसके रविवार दोपहर तक इसी तरह (डिप्रेशन के रूप में) बने रहने की संभावना है। रविवार को पाली, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा में अति भारी बारिश की आशंका जताते हुए यह रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़, टोंक नागौर और जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 19 जून को सवाई माधोपुर, करौली और बारां जिलों में इस चक्रवात का असर तेज रहेगा और यहां भारी बारिश हो सकती है, जिसके कारण इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बूंदी, कोटा, दौसा, भरतपुर और धौलपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

बाड़मेर से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को किया रद्द

रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जोधपुर में एसडीआरएफ की दो टीमों को बुलाया गया है। ये टीम जोधपुर समेत पाली, सिरोही और आस-पास के जिलों में तैनात रहेंगी।