24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

biporjoy cyclone latest news: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, पश्चिमी राजस्थान में 16 को भारी बारिश की चेतावनी

biporjoy cyclone latest news: अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' ने देश के मौसम का रुख ही बदल दिया है। इस तूफान के चलते देश के कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया है। वहीं राजस्थान में भी तूफान का असर देखने को मिला है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 12, 2023

photo1686633691.jpeg

biporjoy cyclone latest news: जयपुर। अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' ने देश के मौसम का रुख ही बदल दिया है। इस तूफान के चलते देश के कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया है। वहीं राजस्थान में भी तूफान का असर देखने को मिला है। आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ व बारिश की चेतावनी दी गई है।

भारतीय मौसम विभाग की ओर से आने वाले पांच दिनों का लेखाजोखा जारी किया गया है। इसमें 16 जून को पश्चिमी राजस्थान में अंधड़ व तेज बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लिखा है कि 'Heavy rainfall with thunderstorm & squall very likely at isolated places over West Rajasthan on 16th June.' वहीं मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी फोरकास्ट में 12 और 13 जून को गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, अलवर और बीकानेर में बारिश की संभावना है। शेष प्रदेश में गमी व उमस का जोर रहेगा। वहीं 14 जून से राज्य के दक्षिण-पश्चिम हिस्सों चक्रवात के असर से उदयपुर, जोधपुर संभाग में मौसम बदल सकता है। वहीं सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जालोर, बाड़मेर, पाली और बाड़मेर जिले में तेज हवा चलने की संभावना है। 15 जून को कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।

चक्रवात के असर से ही गर्मी बढ़ी

मौसम विभाग की मानें तो बिपरजॉय चक्रवात की वजह से ही राजस्थान में उमसभरी गर्मी का असर बना हुआ है। इसके चलते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पारा 40 डिग्री सें. या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। बूंदी में तो पारा 43 डिग्री से. के पार हो गया। रात का तापमान भी बढ़ रहा है। बूंदी में रात का पारा 32.6 डिग्री से. दर्ज किया गया। जयपुर में भी गर्मी का असर बना हुआ है।


यह भी पढ़ें:-Vasundhara Raje : सुनाया रामायण के 'राम-भरत' का प्रसंग, साधा 'गहलोत-पायलट' पर निशाना

गुजरात से पाकिस्तान हाई अलर्ट

चक्रवात बिपरजॉय की तीव्रता के चलते गुजरात से पाकिस्तान तक हाई अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो 14 जून को यह चक्रवात उत्तर की ओर बढ़ सकता है। इसके बाद इसकी दिशा उत्तर-उत्तर पूर्व की तरफ रहेगी। ऐसे में यह 15 जून को सौराष्ट्र और कच्छ को पार करता हुआ दोपहर तक गुजरात और पाकिस्तान के तटों को पार करेगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 125 से 150 किमी प्रतिघंटा रहेगी। इस वजह से इन क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।