
जयपुर। गुरुकुल योग संस्थान की ओर से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स ने रविवार को सेंट्रल पार्क में पक्षियों को कैद में नहीं रखने की शपथ ग्रहण ली। सितंबर माह के दूसरे रविवार को मनाया जाने वाला 'बर्ड फ्रीडम डे' के अवसर पर मेयर विष्णु लाटा ने लोगों को पक्षियों को पिंजरों में कैद नहीं रखने की शपथ दिलाई।
'बर्ड फ्रीडम डे अभियान के संस्थापक विपिन कुमार जैन ने बताया कि जयपुर में वर्ष 2014 से शुरू हुए इस अभियान से अब तक 5 लाख लोग जुड़ चुके हैं। जयपुर नहीं बल्कि टोंक, उदयपुर, अहमदाबाद, आगरा, लेह (लद्दाख) तथा मुंबई से इस अभियान से जुड़े है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। कवि किशोर पारीक, डॉ. संतोष चारण व अन्य कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से पिंजरों में परिंदों की पीड़ा लोगों तक पहुंचाया।
अभियान की सह संस्थापक रुचिका जैन ने बताया कि इस मौके पर एच.सी. गनेशिया, योग गुरु महेंद्र सिंह राव, ऋतुराज शर्मा, ललित शर्मा, राजू मंगोड़ी वाला, सुधीर गोधा, नीरज गंगवाल, रामदास सौंखिया, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, पंडित सुरेश मिश्रा आदि मौजूद थे।
Published on:
08 Sept 2019 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
