25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तरह मनाया त्रिवेणी धाम के संत पद्मश्री नारायणदास महाराज का जन्मोत्सव, देशभर से आए हजारों श्रद्धालु

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Oct 02, 2018

 संत पद्मश्री नारायणदास महाराज

इस तरह मनाया त्रिवेणी धाम के संत पद्मश्री नारायणदास महाराज का जन्मोत्सव, देशभर से आए हजारों श्रद्धालु

जयपुर/अजीतगढ़

अजीतगढ़ के पास धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम में सोमवार को त्रिवेणी धाम के संत पद्मश्री नारायणदास महाराज व उनके गुरू बाबा भगवानदास महाराज का जन्मदिवस अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। महोत्सव में देशभर से श्रद्धालु त्रिवेणीधाम पहुंचे। अमृत महोत्सव में सुबह संत नारायणदास महाराज अपने गुरु बाबा भगवान दास महाराज की प्रतिमा की पूजा अर्चना की। देश के कोने कोने से आए हजारों श्रद्धालुओं ने सन्त नारायणदास के दर्शन कर उनके दीर्घायु की कामना की।

संत सम्मेलन का हुआ आयोजन
महोत्सव के दौरान मन्दिर में धार्मिक भजनों की सरिता बही। लोगों ने जमकर मिठाईयां, फल बांट कर महाराज श्री का जन्मोत्सव मनाया। त्रिवेणीधाम के पुजारी रामरिछपालदास महाराज ने बताया कि अमृत महोत्सव के दौरान मन्दिर में संत सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। सन्त सम्मेलन में 5 मण्डलों के कई साधु-संतो ने हिस्सा लिया।

भागवत कथा श्रवण से पापों का नाश होता है
इस मौके पर आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी ग्रहण की। अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में त्रिवेणीधाम में 9 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई। संत नारायणदास महाराज ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से मनुष्य के पापों का नाश होता है। साथ ही मनुष्य सद्बु्द्धि प्राप्त कर सही राह पर चलता है। मनुष्य को भागवत कथा जैसे धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिए।

जन्मदिवस एक ही दिन आता है
कथा में वृंदावन के कथावाचक ज्ञानेन्द्र महाराज ने भागवत की उत्पति का प्रसंग सुनाया। उल्लेखनीय है कि संत नारायणदास महाराज और उनके गुरू बाबा भगवानदास महाराज का जन्मदिवस एक ही दिन आता है। इस दिन को श्रद्धालु प्रतिवर्ष अमृत महोत्सव के रुप में मनाते हैं। इस मौके पर त्रिवेणीधाम में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होते हैं।

यह भी पढ़ें .. राजधानी के चांदपोल इलाके में देर रात हुई फायरिंग, घायल एसएमएस अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें .. हाथों में डंडे लेकर ट्रैक्ट्रर-ट्रॉलियों में बैठकर नारेबाजी करती हुई ग्रामीण महिलाएं पहुंची कलेक्ट्रेट